आगरा नहीं, कहां है देश का दूसरा ताजमहल, बेटे ने पिता की याद में बनवाया
Rajasthan Dec 11 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
ब्लू सिटी में बना है देश का दूसरा ताजमहल
जोधपुर शहर जिसे ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है। यह शहर अपनी अपनायत और फोर्ट के लिए फेमस है। लेकिन एक और पहचान है, जसवंत थडा़…जिसे राजस्थान का ताजमहल कहा जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
महल के पत्थरों की कारीगरी देखते ही बनती
जसवंत थड़ा जोधपुर शहर के बिल्कुल मध्य में स्थित है। यहां हर साल हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। इस महल में पत्थरों पर कारीगरी देखते ही लोगों का मन मोहित हो उठता है।
Image credits: Our own
Hindi
19वीं शताब्दी में हुआ था इसका निर्माण
जसवंत थड़ी का निर्माण 19वीं शताब्दी में महाराज सरदार सिंह ने अपने पिता जसवंत सिंह द्वितीय की याद में करवाया था।
Image credits: Our own
Hindi
यह है मेवाड़ का ताजमहल
जसवंत थड़ा को मेवाड़ का ताजमहल भी कहा जाता है क्योंकि यहां बने कई स्मारकों में आपके छोटे-छोटे गुंबद भी देखने को मिलेंगे।
Image credits: Our own
Hindi
यहां मेवाड़ के कई राजाओं का इतिहास
जसवंत थड़ा में आपको मेवाड़ के कई राजाओं का इतिहास और तस्वीरें भी मिलेंगी। जो प्रदेश की वीरता को दिखाती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
प्री वेडिंग शूट के लिए टॉप डेस्टिनेशन
वर्तमान समय में यह फोटोग्राफी और प्री वेडिंग शूट के लिए भी राजस्थान में टॉप डेस्टिनेशन बन चुका है। पूरा भवन संगमरमर के सफेद पत्थरों से बना है।