जंगल में मंगल: विक्की-कटरीना ने यहां बिताए 48 घंटे, खास पल किया ENJOY
Rajasthan Dec 10 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
विक्की-कैट का जंगल में सेलिब्रिशेन
विक्की-कैट राजस्थान के पाली जिले में स्थित जवाई लेपर्ड एरिया में अपनी शादी की तीसरी सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए आए हैं।
Image credits: Our own
Hindi
विक्की-कैट संडे को पहुंचे जयपुर
बता दें कि विक्की-कैट रविवार को राजधानी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद यहां से पाली के लिए रवाना हुए। दोनों की इस टूर की तस्वीरें सामने आई हैं।
Image credits: Our own
Hindi
कटरीना के जंगल में 48 घंटे
कैटरीना ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। जिसके कैप्शन लिखा-जंगल में 48 घंटे। अब इन तस्वीरों पर ढरों कमेंट्स आ रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
700 साल पुराने फोर्ट में की थी शादी
आपको बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ दोनों ने सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में 700 साल पुराने सेंसेक्स फोर्ट में शादी की थी।
Image credits: Our own
Hindi
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी यहां आ चुके
विक्की-कैटरीना ही नहीं, कई हस्तियां जवाई लेपर्ड आ चुके हैं। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सहित कई लोग यहां विजिट कर चुके हैं।
Image credits: Our own
Hindi
विक्की-कटरीना का राजस्थान से गहरा नाता
विक्की और कटरीना का राजस्थान से गहरा नाता रहा है। दोनों ने इसके पहले भी दोनों साल 2021 में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए यहीं आए थे।