Hindi

अडानी से बिड़ला और महिंद्रा तक, सामने आया अरबपतियों का डिनर-लंच मेन्यू

Hindi

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

 राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024 की शुरुआत हो गई है। जिसमें 5000 से अधिक देश-विदेश के उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। इन डेलिगेट्स के अलावा कई मंत्री भी रहेंगे।

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थान समिट में खास है मेहमाननवाजी

राजस्थान समिट में कारोबारियों के मेहमाननवाजी को लेकर खास ख्याल रखा जा रहा है। खासतौर पर हेल्थ कॉशिंयस कारोबारियों की डाइट का पूरा मेन्यू बनाया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

अडानी से बिड़ला और आनंद महिंद्रा शाकाहारी

 गौतम अडानी, मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल और आनंद महिंद्रा तक शाकाहारी हैं। वह अपनी फिटनेस के हिसाब से लंच-डिनर करते हैं। राजस्थान सरकार ने समिट में उनके हिसाब से भोजन तैयार किया है।

Image credits: Our own
Hindi

बिना लहसुन, प्याज के शानदार भोजन

राजस्थान समिट के दौरान मेहमानों के लिए खास राजस्थानी आतिथ्य दिखाया गया है। बिना लहसुन,प्याज के व्यंजनों के साथ पारंपरिक राजस्थानी खाने को प्रमुखता दी गई है।

Image credits: Our own
Hindi

कारोबारियों का ऐसा होगा डेजर्ट

लंच में धुंगार पनीर, सब्जी हांडी, राजस्थानी कढ़ी, सेवन ग्रेन खिचड़ी और गट्टे की सब्जी रखी गई है। उधर डेजर्ट में गाजर का हलवा, गुड़ की लापसी, नारियल लड्डू औरआइसक्रीम रखी गई है।

Image credits: Our own
Hindi

5 स्टार होटल के शेफ बना रहे हैं खाना

यह विशेष मेन्यू मेहमानों को राजस्थान की सांस्कृतिक और पाक विरासत का अनुभव कराने के लिए तैयार किया गया है। जिसे फाइव स्टार होटल के शेफ बना रहे हैं।

Image credits: Our own

पहले IIT फिर UPSC टॉप कर IAS बना लड़का, तभी गर्लफ्रेंड ने किया प्रपोज

गौतम अडानी इस रॉयल जगह मना रहे भाई का बर्थडे, इतना है एक दिन का किराया

कौन है राजस्थान की वह नई IAS, जो नौकरानी के चलते बनी UPSC टॉपर?

पति IAS पिता IPS खुद कलेक्टर, कौन है बिहार की बेटी जो राजस्थान में छाई