गौतम अडानी इस रॉयल जगह मना रहे भाई का बर्थडे, इतना है एक दिन का किराया
Rajasthan Dec 07 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
गौतम अडानी पहुंचे राजस्थान
देश के टॉप उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी अपने छोटे भाई राजेश अडानी का जन्मदिन मनाने के लिए राजस्थान आए हुए हैं। यह सेलिब्रेशन जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में है।
Image credits: Our own
Hindi
शंकर महादेवन करेंगे आज परफॉर्म
आज उम्मेद भवन पैलेस में बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन भी परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा इस बर्थडे इवेंट में देश की कई नामचीन यहां शामिल होने के लिए यहां आएंगी।
Image credits: Our own
Hindi
उम्मेद पैलेस का एक दिन का किराया
जिस उम्मेद भवन पैलेस में बिजनेसमैन गौतम आड़ानी अपने भाई का जन्मदिन मना रहे हैं, उसका एक दिन का किराया 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक है।
Image credits: Our own
Hindi
म्मेद पैलेस में लग्जरी सुविधा
बता दें कि उम्मेद पैलेस में ट्वीन, हिस्टोरिकलस सुइट, ग्रैंड रॉयल सुइट, प्रेसीडेंशियल सुइट, पैलेस किंग सहित अलग-अलग कैटेगरी के कमरे हैं। इन कमरों के अंदर सारी लग्जरी सुविधा है।
Image credits: Our own
Hindi
एक कमरे के लिए रहते 3 अटेंडेंट
बता दें कि 2 से 3 अटेंडेंट एक कमरे के लिए रहते हैं। इतना ही नहीं यहां अलग-अलग बैंक्वेट और गार्डन भी है जहां म्यूजिकल नाइट जैसे आयोजन किए जा सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
उम्मेद पैलेस में एक म्यूजियम भी
उम्मेद पैलेस में एक म्यूजियम भी है। जहां जोधपुर के राजघराने से संबंधित ऐतिहासिक चीजें और लग्जरी गाड़ियां देख सकते हैं।