Hindi

राजस्थान में जरूर घूमें ये जगह: सर्दी में लगती है गर्मी, खर्चा भी जीरो

Hindi

सर्दी में होगा गर्मी का अहसास

सर्दियों के मौसम में ऐसी कोई जगह जहां आपको गर्मी का अहसास हो सके। लेकिन राजस्थान के एक किसान ने खेत में ऐसी झोपड़ियां बनाई हैं, जहां का मौसम अलग ही मजा देता है।

Image credits: Our own
Hindi

घास, गोबर और बांस से बनी झोंपड़ी

यह किसान भरतपुर के पना गांव के रहने वाले कमल हैं। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों जैसे घास, गोबर और बांस के जरिए इन झोपड़ियों को तैयार किया है। जो अंदर से गर्म रहती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

इन्हें बनाने का खर्चा भी है जीरो

किसान कमल ने बताया कि इन्हें तैयार करने में बिल्कुल भी खर्च नहीं आया, क्योंकि इसमें उपयोग होने वाले सभी सामान किसान के खेत में ही उपलब्ध थे।

Image credits: Our own
Hindi

झोंपडी़ में दिखती राजस्थानी संस्कृति

 सबसे खास बात यह है कि इस जगह को राजस्थानी संस्कृति से तैयार किया गया है। गाय के गोबर का लेप करने से यह मजबूत और टिकाऊ है। इसके साथ ही कीटाणु मुक्त और मौसम के अनुकूल भी रहती है।

Image credits: Our own
Hindi

कई पर्यटक विदेश से भी यहां आते

किसान कमल के इस नवाचार को देखने के लिए आसपास के लोग ही नहीं बल्कि कई पर्यटक विदेश से भी यहां आते हैं। किसान कमल बताते हैं कि वर्तमान में विदेशी पर्यटकों के लिए यह पहली पसंद है।

Image credits: Our own
Hindi

बिजनेस करने का शानदार आईडिया

यदि कोई राजस्थानी थीम पर रिजॉर्ट या होटल तैयार करें और वहां इस तरह से झोपड़ियां बने तो उसका बिजनेस भी अच्छा चलेगा क्योंकि लोग इनमें रहना पसंद करते हैं।

Image credits: Our own

पीवी सिंधु की एक डील 50 करोड़ की, तो सोचिए टोटल कितनी संपत्ति उनके पास

कलेक्टर दीदी टीना डाबी से 10 कदम आगे निकली IAS बहन रिया, हर तरफ चर्चा

मां-बाप नहीं पढ़े लेकिन बेटा बन गया IAS, अपने जिले में बना कलेक्टर

अमेरिकी दुल्हन ने किया गजब का इश्क़, गांव के लड़के को बनाया दूल्हा