अनपढ़ मां-बाप के बेटा UPSC क्रैक कर बना IAS, अपने जिले में बना कलेक्टर
Rajasthan Dec 02 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
2023 में UPSC क्रैक कर 53वीं रैंक हासिल
राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। यहां के बाड़मेर के युवा IAS मोहनलाल जाखड़ को राजस्थान कैडर अलॉट हुआ है। साल 2023 में इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 53 वीं रैंक हासिल की थी।
Image credits: Our own
Hindi
बाड़मेर के भाडखा गांव के निवासी हैं मोहनलाल
आईएएस मोहनलाल मूल रूप से बाड़मेर के भाडखा गांव के रहने वाले हैं। इनके घर में पढ़ाई का माहौल नहीं था। क्योंकि पिता चंदराम जाखड़ और मां अनपढ़ है जो कभी स्कूल तक नहीं गए।
Image credits: Our own
Hindi
खुद अनपढ़, लेकिन बेटे को बनाया कलेक्टर
खुद अनपढ़ होकर पिता ने बेटे मोहनलाल को कभी स्कूल जाने से नहीं रोका। माता-पिता दोनों ने मेहनत करके अच्छी से अच्छी एजुकेशन दिलवाई।
Image credits: Our own
Hindi
UPSC के साथ RAS भी की पास
मोहनलाल जाखड़ ने केवल यूपीएससी की परीक्षा ही पास नहीं की। इससे पहले वह RAS परीक्षा भी पास कर चुके हैं लेकिन उनका सपना कलेक्टर बनने का था।
Image credits: Our own
Hindi
26 साल में बन गए आईएएस अफसर
मोहनलाल ने अपने चौथे अटेम्प्ट में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया था। अभी इनकी उम्र महज 26 साल है। मोहन ने हिंदी में टॉप किया है और अब दूसरी खुशखबरी मिली है।
Image credits: Our own
Hindi
IAS मोहनलाल का था बस एक सपना
दरअसल, मोहनलाल को राजस्थान कैडर और बाड़मेर जिला लेना था , उनकी रैंक के आधार पर उन्हें दोनों मिल गए हैं। छोटे से गांव में जश्न का माहौल है।