Hindi

कलेक्टर दीदी टीना डाबी से 10 कदम आगे निकली IAS बहन रिया, हर तरफ चर्चा

Hindi

बेहद खूबसूरत हैं IAS बहनें

राजस्थान में दो IAS बहनें रिया डाबी और टीना डाबी अपने कम के तरीके और खूबसूरती के लिए चर्चा में रहती हैं । अब IAS रिया के शानदार काम की बदौलत सरकार उनको प्रमोट कर रही है।

Image credits: Our own
Hindi

रिया ने टीना डाबी को छोड़ा पीछे

बता दें कि पहला प्रमोशन जहां IAS टीना डाबी 10 साल में हुआ था, तो वहीं उनकी छोटी रिया ने यह काम महज 4 साल में कर दिखाया है। चर्चा है कि वह इतने कम समय में कलेक्टर बनने जा रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थान में 32 से ज्यादा IAS का प्रमोशन

दरअसल, राजस्थान सरकार  32 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन देने जा रही है। जिसमें रिया डाबी का नाम भी शामिल है। जल्द ही एक दो दिन में उनका पद भी उजागर कर दिया जाएगा।

Image credits: Our own
Hindi

दोनों बहनों का प्रमोशन होगा

अब प्रमोशन के बाद टीना अगले साल वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में और रिया कनिष्ठ प्रशासनिक से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट हो जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

2021 बैच की आईएएस हैं रिया डाबी

टीना डाबी 2015 की टॉपर है तो उनकी बहन रिया 2021 बैच की आईएएस हैं। टीना इन दिनों बाड़मेर में कलेक्टर हैं। तो रिया वर्तमान में उदयपुर के गिर्वा में एसडीएम के पद पर सेवाएं दे रही है।

Image credits: Our own
Hindi

बैचमेट IPS से रिया ने की शादी

रिया ने बड़ी बहन से मोटिवेट होकर ही IAS की तैयारी करना शुरू किया और 2020 में एग्जाम में पास होकर 2021 में IAS बन गईं। पिछले साल अपने ही बैचमेट IPS मनीष कुमार के साथ शादी की है।

Image credits: Our own

मां-बाप नहीं पढ़े लेकिन बेटा बन गया IAS, अपने जिले में बना कलेक्टर

अमेरिकी दुल्हन ने किया गजब का इश्क़, गांव के लड़के को बनाया दूल्हा

अजमेर दरगाह का खजाना उड़ा देगा होश, सिर्फ 15 दिन में आता है 4 करोड़

राजस्थान में जन्मे संभल के इस सिंघम ने 24 साल की उम्र क्रैक किया UPSC