Hindi

कौन है राजस्थान की वह नई IAS, जो नौकरानी के चलते बनी UPSC टॉपर?

Hindi

छठे प्रयास में प्राप्त की 13वीं रैंक

IAS मेधा आनंद को उनके छठे प्रयास में UPSC परीक्षा में 13वीं रैंक प्राप्त हुई है। उन्हें राजस्थान कैडर अलॉट किया गया है। जानिए कैसे 5 बार फेल होने के बाद इस सफलता को हासिल किया।

Image credits: Our own
Hindi

2023 में UPSC क्लियर किया

हाल ही में केंद्रीय कार्मिक एवं ट्रेनिंग विभाग द्वारा IAS मेधा आनंद को राजस्थान कैडर अलॉट किया गया। यह मूल रूप से यूपी के बरेली की रहने वाली है। इन्होंने 2023 में UPSC क्लियर किया।

Image credits: Our own
Hindi

छठे प्रयास में बनी आईएएस

मेधा अपने छठे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में पास हुई है। इससे पहले पांच बार उन्हें असफलता मिली लेकिन छठी बार में उन्होंने 13 वीं रैंक हासिल कर ली।

Image credits: Our own
Hindi

नौकरानी बताती थी अपनी समस्याएं

मेधा कहती है कि कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने घर पर रहती तो देखती कि उनके घर पर आने वाली नौकरानी अपनी समस्याएं बताती थी।

Image credits: Our own
Hindi

नौकरानी से मिली आईएएस बनने की प्रेरणा

यह सभी बात सुनकर मेधा को बहुत अजीब लगता और वह परेशान हो जाती। वह सोचती थी कि समाज में ऐसी कितनी महिलाएं होगी जो इस कदर परेशान है।

Image credits: Our own
Hindi

समाज की बुराई खत्म करने के लिए शुरू की थी तैयारी

मेधा को पता था कि केवल सिविल सर्विसेज के जरिए ऐसा कर पाना संभव है। इस दिन के बाद से ही मेधा ने UPSC की तैयारी करना शुरू किया।

Image credits: Our own
Hindi

लगातार 3 बार हुई असफल

पहली बार 2018 में तो वह फेल हो गई और फिर 2019 में 311 वीं रैंक हासिल की। इसके बाद 2020, 2021 और 2022 में असफल रहीं और 2023 में उसे सफलता मिल गई।

Image credits: Our own
Hindi

जमीन से जुड़े रहना जरूरी

अपनी सफलता के बारे में उनका कहना है कि सिविल सेवक बनना बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात इस पद पर पहुंचने के बाद अपनी जमीन से जुड़े रहना और हर जरूरतमंद की मदद करना होता है।

Image credits: Our own
Hindi

अर्जुन की तरह होना पड़ेगा एकाग्रचित्त

आईएएस मेधा का कहना है कि जो लोग यूपीपीएससी क्लीयर करने की सोच रहे हैं, उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि उनका फोकस अर्जुन की तरह सिर्फ मछली की आंख पर होना चाहिए, तभी सभलता मिलेगी।

Image credits: Our own

पति IAS पिता IPS खुद कलेक्टर, कौन है बिहार की बेटी जो राजस्थान में छाई

राजस्थान में जरूर घूमें ये जगह: सर्दी में लगती है गर्मी, खर्चा भी जीरो

पीवी सिंधु की एक डील 50 करोड़ की, तो सोचिए टोटल कितनी संपत्ति उनके पास

कलेक्टर दीदी टीना डाबी से 10 कदम आगे निकली IAS बहन रिया, हर तरफ चर्चा