Hindi

पहले IIT फिर UPSC टॉप कर IAS बना लड़का, तभी गर्लफ्रेंड ने किया प्रपोज

Hindi

CM के करीबी अफसर हैं IAS कनिष्क

राजस्थान के युवा IAS कनिष्क कटारिया हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वर्तमान में वो कार्मिक विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी पर सेवाएं दे रहे हैं। उनकी गिनती CM के करीबी अफसरों मे होती है।

Image credits: Our own
Hindi

दोनों साथ-साथ करते थे IIT

 IAS कनिष्क कटारिया की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। इन्होंने IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। इन्हीं के साथ उनकी दोस्त सोनल चौहान ने भी बीटेक किया।

Image credits: Our own
Hindi

जुनून के लिए जापान की नौकरी छोड़ दी...

कनिष्क और सोनल का सिलेक्शन जापान की एक कंपनी में हुआ। कनिष्क चाहते थे कि वो सिविल सर्विसेज में ही जाए। इसलिए नौकरी छोड़ दी। नौकरी के दौरान दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ चुके थे।

Image credits: Our own
Hindi

IAS के बाद शुरू हुई लव स्टोरी

इंडिया आकर कनिष्क ने UPSC की तैयारी करना शुरू कर दिया। जब कनिष्क ने एग्जाम पास करके टॉप किया तो सोनल ने उन्हें I LOVE YOU कहके प्रपोज किया।

Image credits: Our own
Hindi

2020 में लव स्टोरी को किया पूरा

प्यार के इजहार के बाद दोनों का रिलेशनशिप शुरू हुआ। साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली। अब सोनम ने भी विदेश की कंपनी की नौकरी छोड़ दी और वह kizoplay कंपनी की को-फाउंडर है।

Image credits: Our own
Hindi

कनिष्क के पिता भी रह चुके हैं IAS

आपको बता दें कि कनिष्क के पिता सांवरमल वर्मा भी हाल ही में IAS पद से रिटायर हुए। वही उनके चाचा केसी वर्मा भी जयपुर में डिविजनल कमिश्नर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Image credits: Our own

गौतम अडानी इस रॉयल जगह मना रहे भाई का बर्थडे, इतना है एक दिन का किराया

कौन है राजस्थान की वह नई IAS, जो नौकरानी के चलते बनी UPSC टॉपर?

पति IAS पिता IPS खुद कलेक्टर, कौन है बिहार की बेटी जो राजस्थान में छाई

राजस्थान में जरूर घूमें ये जगह: सर्दी में लगती है गर्मी, खर्चा भी जीरो