Hindi

चायवाले का बेटा बना कलेक्टर, बिना कोचिंग के पहले प्रयास में UPSC पास

Hindi

चायवाले का बेटा बना कलेक्टर

एक चाय बेचने वाले पिता का बेटा सरकारी नौकरी लग जाए। यह तो संभव है,लेकिन उसका बेटा UPSC पास कर कलेक्टर बन जाए... लेकिन ऐसा देशलदान रत्नू ने कर दिखाया है।

Image credits: Our own
Hindi

पिता ने पूरी जिंदगी बेंची चाय

देशलदान रत्नू के पिता परिवार को पालने के लिए चाय बेचते थे। इसके बाद भी उन्होंने बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं रखी। इसकी ही बदौलत उनका बेटा IAS तो दूसरे की नेवी में नौकरी लग गई।

Image credits: Our own
Hindi

IAS का भाई देश रक्षा में हो गया शहीद

देशलदान का भाई नेवी में नौकरी के दौरान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। इस दौरान एक बार फिर परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा। पिता को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या होगा।

Image credits: Our own
Hindi

बिना कोचिंग के निकाला UPSC एक्जाम

देशलदान ने अपने शहीद भाई से मोटिवेट होकर ही पढ़ाई करना शुरू किया। परिवार के कमजोर आर्थिक हालातों में रहकर ही उन्होंने इंटरनेट की मदद से पढ़ाई करना शुरू किया।

Image credits: Our own
Hindi

IIT के बाद शुरू की UPSC की तैयारी

सबसे पहले 12वीं परीक्षा पास करने के बाद उनका सिलेक्शन आईआईटी जबलपुर में हो गया। वहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद देशलदान ने आईएएस की तैयारी करने की सोची।

Image credits: Our own
Hindi

बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में IAS

 देशलदान  ने पैसे की वजह से कोचिंग ज्वाॉइन नहीं की। आखिरकार घर पर रहकर ही उन्होंने तैयारी शुरू कर दी। आलम यह था कि पहले ही प्रयास में वह यूपीएससी पास कर आईएएस बन गए।

Image credits: Our own
Hindi

इंडिया लेवल पर 82 वीं रैंक हासिल की

देशलदान ने ऑल इंडिया लेवल पर 82 वीं रैंक हासिल की। फिलहाल यह अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं। जो जल्द ही किसी के कलेक्टर के रूप में नजर आएंगे।

Image credits: Our own

अडानी से बिड़ला और महिंद्रा तक, सामने आया अरबपतियों का डिनर-लंच मेन्यू

पहले IIT फिर UPSC टॉप कर IAS बना लड़का, तभी गर्लफ्रेंड ने किया प्रपोज

गौतम अडानी इस रॉयल जगह मना रहे भाई का बर्थडे, इतना है एक दिन का किराया

कौन है राजस्थान की वह नई IAS, जो नौकरानी के चलते बनी UPSC टॉपर?