चायवाले का बेटा बना कलेक्टर, बिना कोचिंग के पहले प्रयास में UPSC पास
Rajasthan Dec 09 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
चायवाले का बेटा बना कलेक्टर
एक चाय बेचने वाले पिता का बेटा सरकारी नौकरी लग जाए। यह तो संभव है,लेकिन उसका बेटा UPSC पास कर कलेक्टर बन जाए... लेकिन ऐसा देशलदान रत्नू ने कर दिखाया है।
Image credits: Our own
Hindi
पिता ने पूरी जिंदगी बेंची चाय
देशलदान रत्नू के पिता परिवार को पालने के लिए चाय बेचते थे। इसके बाद भी उन्होंने बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं रखी। इसकी ही बदौलत उनका बेटा IAS तो दूसरे की नेवी में नौकरी लग गई।
Image credits: Our own
Hindi
IAS का भाई देश रक्षा में हो गया शहीद
देशलदान का भाई नेवी में नौकरी के दौरान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। इस दौरान एक बार फिर परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा। पिता को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या होगा।
Image credits: Our own
Hindi
बिना कोचिंग के निकाला UPSC एक्जाम
देशलदान ने अपने शहीद भाई से मोटिवेट होकर ही पढ़ाई करना शुरू किया। परिवार के कमजोर आर्थिक हालातों में रहकर ही उन्होंने इंटरनेट की मदद से पढ़ाई करना शुरू किया।
Image credits: Our own
Hindi
IIT के बाद शुरू की UPSC की तैयारी
सबसे पहले 12वीं परीक्षा पास करने के बाद उनका सिलेक्शन आईआईटी जबलपुर में हो गया। वहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद देशलदान ने आईएएस की तैयारी करने की सोची।
Image credits: Our own
Hindi
बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में IAS
देशलदान ने पैसे की वजह से कोचिंग ज्वाॉइन नहीं की। आखिरकार घर पर रहकर ही उन्होंने तैयारी शुरू कर दी। आलम यह था कि पहले ही प्रयास में वह यूपीएससी पास कर आईएएस बन गए।
Image credits: Our own
Hindi
इंडिया लेवल पर 82 वीं रैंक हासिल की
देशलदान ने ऑल इंडिया लेवल पर 82 वीं रैंक हासिल की। फिलहाल यह अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं। जो जल्द ही किसी के कलेक्टर के रूप में नजर आएंगे।