इंडिया की विंटर में घूमने की शानदार जगह: विदेश भी आते हैं यहां घूमने
Rajasthan Dec 10 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
विंटर वेकेशन के लिए राजस्थान बेस्ट
जल्द ही विंटर वेकेशन शुरू होने जा रहे हैं। राजस्थान में केवल इंडिया के अलग-अलग इलाकों से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
वादियों और रेगिस्तान दोनों का मजा
राजस्थान में यदि आप तो वादियों और रेगिस्तान दोनों का मजा साथ लेना चाहते हैं तो आप राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पुष्कर जरूर आइए।
Image credits: Our own
Hindi
ब्रह्मा मंदिर देखने आते लाखों लोग
वैसे तो पुष्कर एकमात्र ब्रह्मा मंदिर के लिए मशहूर है। लेकिन पर्यटन के मामले में भी इसका कोई जवाब नहीं है। यहां हर साल लाखों विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए आते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
टीलों में कैमल सफारी शानदार
अजमेर-पुष्कर में आप मिट्टी के टीलों में कैमल सफारी और अरावली की पहाड़ियों में हिल क्लाइंबिंग का आनंद ले सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
नए साल का सेलिब्रेशन-जश्न
विंटर वेकेशन और नए साल के सेलिब्रेशन के मौके पर अजमेर और पुष्कर में देशभर के मशहूर डीजे भी परफॉर्म करने आते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
विंटर वेकेशन के लिए पुष्कर बेस्ट
पुष्कर में आप मिट्टी के टीलों में कैंप फायर के अलावा विंटर वेकेशन के दौरान नए साल के मौके पर कई बड़े इवेंट होते हैं। साथ ही घूमने के लिए कई ऐतिहासिक किले भी हैं।