Hindi

इंडिया की विंटर में घूमने की शानदार जगह: विदेश भी आते हैं यहां घूमने

Hindi

विंटर वेकेशन के लिए राजस्थान बेस्ट

जल्द ही विंटर वेकेशन शुरू होने जा रहे हैं। राजस्थान में केवल इंडिया के अलग-अलग इलाकों से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आएंगे।

Image credits: Our own
Hindi

वादियों और रेगिस्तान दोनों का मजा

राजस्थान में यदि आप तो वादियों और रेगिस्तान दोनों का मजा साथ लेना चाहते हैं तो आप राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पुष्कर जरूर आइए।

Image credits: Our own
Hindi

ब्रह्मा मंदिर देखने आते लाखों लोग

वैसे तो पुष्कर एकमात्र ब्रह्मा मंदिर के लिए मशहूर है। लेकिन पर्यटन के मामले में भी इसका कोई जवाब नहीं है। यहां हर साल लाखों विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए आते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

टीलों में कैमल सफारी शानदार

अजमेर-पुष्कर में आप मिट्टी के टीलों में कैमल सफारी और अरावली की पहाड़ियों में हिल क्लाइंबिंग का आनंद ले सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नए साल का सेलिब्रेशन-जश्न

 विंटर वेकेशन और नए साल के सेलिब्रेशन के मौके पर अजमेर और पुष्कर में देशभर के मशहूर डीजे भी परफॉर्म करने आते हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

विंटर वेकेशन के लिए पुष्कर बेस्ट

पुष्कर में आप मिट्टी के टीलों में कैंप फायर के अलावा विंटर वेकेशन के दौरान नए साल के मौके पर कई बड़े इवेंट होते हैं। साथ ही घूमने के लिए कई ऐतिहासिक किले भी हैं।

Image credits: Our own

जंगल में मंगल: विक्की-कटरीना ने यहां बिताए 48 घंटे, खास पल किया ENJOY

अडानी से बिड़ला और आनंद मंहिद्रा तक, कौन खाता है वेज और कौन नॉनवेज

चायवाले का बेटा बना कलेक्टर, बिना कोचिंग के पहले प्रयास में UPSC पास

अडानी से बिड़ला और महिंद्रा तक, सामने आया अरबपतियों का डिनर-लंच मेन्यू