जयपुर के पास किशनगढ़ का डंपिंग यार्ड पर्यटकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह जगह मालदीव की तरह दिखती है और बजट में शानदार ट्रिप के लिए परफेक्ट है। आइए जानें इसके बारे में।
सर्दियां की छुट्टियों में राजस्थान की खूबसूरती देखने देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। अगर आप भी इन विंटर वेकेशन में किसी खास जगह जाना चाहते हैं, तो जयपुर के पास किशनगढ़ बेस्ट रहेगा।
जयपुर से 115 Km दूर अजमेर संभाग का किशनगढ़ डंपिंग यार्ड एकदम मालदीव जैसी दिखती है, जहां नीले पानी और सफेद मिट्टी का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।
यह क्षेत्र मार्बल खनन के लिए प्रसिद्ध है। यहां सफेद मिट्टी मार्बल खनन से निकली है, जिसने इस इलाके को मालदीव जैसा रूप दिया है। यहां का नीला पानी और सफेद मिट्टी आकर्षण का केंद्र है।
घूमने के अलावा शादी या अन्य खास मौकों के फोटोशूट के लिए भी यह जगह परफेक्ट है। यहां लोग इन खास मौको पर ज्यादा आते हैं।
मशहूर कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं के कुछ दृश्यों की शूटिंग यहीं हुई थी।
किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में हेलीपैड जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। आने वाले समय में इस जगह को और अधिक आकर्षक बनाने की योजनाएं भी बनाई जा रही हैं।
यहां की प्राकृतिक खूबसूरती देखने बनती है। यही वजह है कि यहां पर्यटकों का मजमा लगता है। अगर आप भी योजना बना रहे हैं वेकेशन की तो एक बार यहां जरूर आएं।