Hindi

कौन है वो लड़की, जिसकी बॉडी पर लगा जया किशोरी का चेहरा, जानिए पूूरा सच

Hindi

क्या जया किशोरी करने जा रही हैं मॉडलिंग

 कथा वाचक जया किशोरी की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें उन्हें बताया गया है कि वह मॉडलिंग कर रही हैं। लाल कपड़ों की उस फोटो में वो एकदम मॉडल की तरह दिखाई दे रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जया किशोरी फोटो पर छिड़ी बहस

जया किशोरी की इस वायरल तस्वीर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। साथ ही कथा वाचक के द्वारा इस तरह के फोटो शेयर करने को लेकर भी बहस छिड़ गई है।

Image credits: Our own
Hindi

अभिनेता कमाल आर खान ने शेयर की तस्वीर

अभिनेता कमाल आर खान (KRK) ने कहा कि जया किशरी की यह फोटो उस वक़्त की जब वो फ़िल्मी दुनिया में करियर बनाना चाहती थी। लेकिन उन्हें लगा कि यहां बहुत कंपटीशन है तो वह कथा वाचक बन गईं।

Image credits: Our own
Hindi

यह तस्वीर एक चीनी मॉडल की

दरअसल, यह तस्वीर एक चीनी मॉडल की है जो लाल कपड़ों में है। इस फोटो से मॉडल की का चेहरा एआई की मदद से हटाया गया है और जय किशोरी का चेहरा पोस्ट किया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

गूगल इमेज रिवर्स सर्च निकला सच

 मीडिया संस्थानों ने पहले गूगल इमेज रिवर्स सर्च की मदद से इमेज को सर्च किया गया, लेकिन ऐसी कोई भी तस्वीर नहीं मिली। इस तस्वीर को आप ध्यान से देखेंगे तो उंगलियों की बनावट अजीब है

Image credits: Our own
Hindi

मोटिवेशनल स्पीच भी देती हैं जया किशोरी

जया किशोरी एक जानी-मानी कथा वाचक हैं। वे अधिकतर श्री कृष्ण से संबधित कथाएं करती हैं। साथ ही मोटिवेशनल स्पीच भी देती हैं। नानी बाई रो मायरों उनकी सबसे ज्यादा कही जाने वाली कथा है।

Image credits: Our own

आगरा नहीं, कहां है देश का दूसरा ताजमहल, बेटे ने पिता की याद में बनवाया

इंडिया की विंटर में घूमने की शानदार जगह: विदेश भी आते हैं यहां घूमने

जंगल में मंगल: विक्की-कटरीना ने यहां बिताए 48 घंटे, खास पल किया ENJOY

अडानी से बिड़ला और आनंद मंहिद्रा तक, कौन खाता है वेज और कौन नॉनवेज