Hindi

ये कौन से राज्य के मुख्यमंत्री की पत्नी, एक तस्वीर ने जीता सबका दिल

Hindi

कौन हैं सीएम सीएम भजनलाल की पत्नी

भजनलाल शर्मा को आज पूरी दुनिया जानती है, क्योंकि वह राजस्थान के सीएम हैं। लेकिन बहुत कम हैं जो उनकी पत्नी को जानते हैं। जिनकी सादगी ने हर किसी को कायल कर दिया था।

Image credits: Our own
Hindi

सीएम भजनलाल का आज जन्मदिन

दरअसल, सीएम भजनलाल का आज जन्मदिन है। जिसे पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी मौके पर हम आपको उनकी धर्म पत्नी गीता देवी के बारे में बता रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सीएम की पत्नी ने की थी दंडवत परिक्रमा

सीएम भजनलाल की पत्नी गीता देवी सबसे पहले उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब वो गिरिराज महाराज की दंडवत परिक्रमा की थी। उन्होंने 5 दिन में 21 किमी की परिक्रमा में की थी।

Image credits: Our own
Hindi

गोवर्धन महाराज हैं सीएम के आराध्य

बता दें कि मुख्यमंत्री का परिवार गोवर्धन महाराज को आराध्य मानता है। वह नियमित रूप से धोक लगाते रहते हैं। सीएम से पहले भजनलाल शर्मा भी हर साल दंडवत परिक्रमा करते थे।

Image credits: Our own
Hindi

सीएम भजनलाल का एक बेटा डॉक्टर

सीएम भजनलाल और पत्नी गीता देवी के 2 बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम अभिषेक शर्मा और छोटे बेटे का नाम कुनाल शर्मा है। अभिषेक शर्मा एमबीबीएस डॉक्टर है। तो छोटा अभी पढ़ाई कर रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

सीएम भजनलाल के माता-पिता

सीएम शर्मा भरतपुर जिले के छोटे से गांव अटारी के रहने वाले हैं। उनके पिता किशन स्वरूप और मां गोमती देवी अभी वहीं रहते हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा था, उनका बेटा एक दिन सीएम बनेगा।

Image credits: Our own

एक्ट्रेस सी खूबसूरती-फिल्मी कहानी, टैलेंट ऐसा कि 1st अटेंप्ट में IAS

कम खर्च में मालदीव जैसा अनुभव, जयपुर का ये इलाका है परफेक्ट डेस्टिनेशन

कौन है वो लड़की, जिसकी बॉडी पर लगा जया किशोरी का चेहरा, जानिए पूूरा सच

आगरा नहीं, कहां है देश का दूसरा ताजमहल, बेटे ने पिता की याद में बनवाया