लड़की की शक्ल देख गार्ड ने रोका, फिर एक घंटे में बन गई वो गजब खूबसूरत
Rajasthan Dec 15 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
एक घटे में शक्ल बदल दी
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ब्यूटीशियन एक गरीब लड़की को खूबसूरत लड़की बना देती है जो बिल्कुल मॉडल लगती हो। एक घटे में उसकी शक्ल बदल दी।
Image credits: Our own
Hindi
जयपुर की ब्यूटीशियन हैं महिला बजाज
यह वीडियो राजधानी जयपुर का। जयपुर की ब्यूटीशियन महिमा बजाज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह वीडियो अपलोड किया हुआ है।
Image credits: Our own
Hindi
जब इस गरीब लड़की को गार्ड ने रोका...
वीडियो में देखा जाता है कि गरीब लड़की भद्दे से चेहरे और अपने कपड़े पहने हुए एक सोसाइटी में जाना चाहती है तो गार्ड उसे रोक लेता है। ऐसे में मायूस होकर वह लड़की बाहर बैठ जाती है।
Image credits: Our own
Hindi
गरीब लड़की को बना दिया मॉडल
महिमा बजाज वहां पर आती है और फिर उस गरीब लड़की को अपने साथ ले जाती है।अलग-अलग तरीके से महिमा बजाज उस लड़की का मेकअप करती है। इस मेकअप के बाद वह लड़की बिल्कुल एक मॉडल नजर आती है।
Image credits: Our own
Hindi
लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मेकअप होने के बाद वह लड़की इतनी खूबसूरत हो जाती है कि कोई पहचान ही नहीं सकता कि यह वही लड़की है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
सुपर मॉडल बन गई वो लड़की
ब्यूटीशियन महिमा बजाज ने इस लड़की को मेकअप करके एक सुपर मॉडल की तरह बना दिया। जिस गार्ड ने उसको रोका था, अब वही गार्ड को सलाम करने लगा।