लड़कों के साथ खेलने वाली लड़की ने किया कमाल, एक झटके में बन गई लखपति
Rajasthan Dec 16 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
वीमेन प्रीमियर लीग का ऑक्शन
टाटा वीमेन प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के ऑक्शन जारी हैं और इन ऑक्शन में राजस्थान की एक क्रिकेटर भी लखपति बनी हैं। जिसकी कामयाबी के चर्चे पूरे देश भर में हो रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
अक्षिता को मुंबई इंडियंस ने डबल कीमत में खरीदा
राजस्थान की यह महिला क्रिकेटर अक्षिता माहेश्वरी हैं। जिन्हें मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइज से दो गुना में खरीदा है। उनको इन मैचों के लिए बीस लाख रुपए दिए जाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
दो हैट्रिक ले पिक्चर में आईं अक्षिता
अक्षिता माहेश्वरी राजस्थान महिला क्रिकेट टीम की मुख्य बॉलर और ऑल रांउडर है। उनके नाम ओडिशा और मिजोरम की टीम के खिलाफ दो हैट्रिक भी है।
Image credits: Our own
Hindi
अक्षिता जयपुर की रहने वाली
अक्षिता मूल रूप से जयपुर की रहने वाली हैं। वे राजस्थान की टीम से अंडर 19 और अंडर 23 टूर्नामेंट खेल चुकी हैं और अब राजस्थान की मुख्य टीम का हिस्सा हैं।
Image credits: Our own
Hindi
लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलती थीं
अक्षिता लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलती थीं। जब पिता ने देखा कि बेटी अच्छा क्रिकेट खेलती है तो एकेडमी में एडमिशन करा दिया और फिर बेटी ने क्रिकेट को ही अपना करियर बना लिया।
Image credits: Our own
Hindi
राजस्थान टीम से टूर्नामेंट खेल रही हैं अक्षिता
अक्षिता फिलहाल झज्जर में राजस्थान टीम से टूर्नामेंट खेल रही हैं, वे पिछले महीने के लास्ट में मुंबई जाकर ट्रायल देकर आई थीं। जल्द ही जयपुर अपने घर पहुंचने वाली हैं
Image credits: Our own
Hindi
अक्षिता का अब एक ही सपना
अपनी इस सफलता पर अक्षिता का कहना है कि मेरी कोशिश होगी कि मैं बेस्ट दूं और आगे इंडिया के लिए भी खेलूं। मुंबई टीम से जुड़ने के बाद भारत के लिए खेलूंगी।