कहां है ये किला? जिसमें छिपा है सोना ही सोना, अंदर हैं 9 रहस्यमयी महल
Rajasthan Dec 19 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
किले के अंदर बने हैं 9 महल
राजस्थान का बीकानेर वैसे तो पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक होने के चलते हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन यहां एक ऐसा किला है जिसमें 9 महल साथ में है। इन महलों में सोना भी छुपा है।
Image credits: Our own
Hindi
दीवारों पर नक्काशी गजब की
बीकानेर के जूनागढ़ किले का निर्माण साल 1589 में राजा राय सिंह ने करवाया था। जिसमें राजपूत और गुजराती शैली देखने को मिलती है। इस शैली में इस किले की दीवारों पर नक्काशी की गई है।
Image credits: Our own
Hindi
किले में कई खुफिया दरवाजे और गुफाएं
इस किले में एक हिस्से को इस तरह से तैयार किया है कि वहां किसी का भी जाना बेहद मुश्किल है। उस हिस्से में कई खुफिया दरवाजे और गुफाएं भी है। जो गर्मी के सीजन में एकदम ठंडे रहते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
किले में लक्ष्मी नारायण भगवान का मंदिर
इस किले के अंदर लक्ष्मी नारायण भगवान का मंदिर है। इसके साथ ही फूल महल, रानी महल, अनूप महल, मोती महल और गर्भ गंगा विलास जैसे 9 महल बने हुए हैं।
Image credits: Our own
Hindi
खदाई में मिले थे सोने के बिस्किट
इस किले का रहस्य है कि यहां पर हर कोने में सोना छिपा हुआ है। इस सोने के बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है। हालांकि कई महीनो पहले हुई खुदाई के दौरान यहां सोने के बिस्किट मिले थे।
Image credits: Our own
Hindi
ब्रिटिश सेना का प्लेन यहां आज भी खड़ा
इस किले में वह प्लेन भी खड़ा है जो ब्रिटिश सेना के द्वारा महाराजा गंगा सिंह को गिफ्ट के रूप में दिया गया था।