Hindi

जयपुर में जलकर कंकाल बना सिपाही बीवी का शव, पति ने बिछिया से पहचाना

Hindi

कलेजा कंपा देने वाला था हादसा

जयपुर का टैंकर ब्लास्ट हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों का कलेजा कांप गया। जिंदा जले लोगों कि हालत इतनी भयानक थी कि उनको पहचान पाना भी मुश्किल था। कईयों की डीएनए से पहचान होगी।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 मौतें

जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में एक महिला कांस्टेबल अनीता मीणा भी शामिल है। जो अपने बच्चों को टिपिन देकर ड्यूटी के लिए लौट रही थी। 

Image credits: Our own
Hindi

कोई अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाया

अनीता कांस्टेबल की मौत इतनी भयानक थी कि उसका कोई अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाया। यानि वह पूरी तरह जल चुकी थी, आलम यह था कि उसकी पहचान तक नहीं हो पा रही थी।

Image credits: Our own
Hindi

पति ने बिछिया देखकर की पहचान

 हादसे की खबर लगते ही अनीता के पति कन्हैयालाल मीणा उसकी तलाश में SMA अस्पताल पहुंचे। वह शव देखते ही चीख-चीखकर रोने लगे। उन्होंने पैरों में पहनी बिछियों को देखकर पहचान की।

Image credits: Our own
Hindi

परिवार की इकलौती कमाने वाली थी सिपाही

कांस्टेबल चैनपुरा में आरएसी की बी कंपनी चतुर्थ बटालियन में तैनात थी। वह अपने परिवार की इकलौती कमाने वाली थी। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, अब कौन उन मासूमों को पालेगा।

Image credits: Our own
Hindi

बिछिया दिखी तो भाई की उम्मीदें टूट गईं

तस्वीर में नजर आ रहे अनीता के भाई बसाराम हैं। शव देखते वक्त प्रार्थना कर रहे थे कि इनमें मेरी बहन ना हो। पैरों में पहनी बिछिया दिखी तो सारी उम्मीदें टूट गईं। वो शव बहन का था।

Image credits: Our own

कौन है राजस्थान की वह IAS बेटी, जिसकी झारखंड में हो रही जमकर तारीफ...

तस्वीरों के माध्यम से जानिए अजमेर गैस टैंकर ब्लास्ट में अब तक क्या हुआ

जयपुर अग्निकांड की भयावह तस्वीर: ट्रक और कार बन गई लोगों की चिता

कहां है ये किला? जिसमें छिपा है सोना ही सोना, अंदर हैं 9 रहस्यमयी महल