भारत के 5 अमीर किसान, कोई करोड़पति तो कोई हेलिकॉप्टर से जाता है खेत
Rajasthan Dec 23 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
खेती करके करोड़पति बने यह किसान
एक समय था जब किसान को गरीब की नजर से देखा जाता था। लेकिन आज का किसान संपन्न है, उसके पास सारे संसाधन हैं। किसान दिवस पर जानिए उन किसानों के बारे में जो खेती करके करोड़पति बन गए।
Image credits: Our own
Hindi
भारत के सबसे अमीर किसान रामशरण वर्मा
यह किसान यूपी के बाराबंकी ज़िले के रहने वाले रामशरण वर्मा हैं, जिनका सालाना कमाई का टर्न ओवर 2 करोड़ के करीब है। वह 200 एकड़ में सब्ज़ियों और फलों की खेती करते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
हेलिकॉप्टर वाले बिहार के किसान
यह बिहार के किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी हैं, जो सफेद 1000 एकड़ जमीन पर मूसली और काली मिर्च की खेती करते हैं। देखभाल के लिए हेलीकॉप्टर लिया है। उनका 25 करोड़ के सालाना टर्नओवर है।
Image credits: Our own
Hindi
फ्रांस की जॉब छोड़कर बने किसान
यह हैं सचिन काले, जो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। जो फ्रांस में मैकेनिकल इंजीनियर थे, लेकिन अब किसान हैं, लाखों की नौकरी छोड़कर खेती शुरू की और आज वह करोड़ों रुपए की इनकम करते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
रेगिस्तान की बंजर जमीन से निकालते हैं सोना
दूसरे सबसे अमीर किसानों में राजस्थान के जैसलमेर ज़िले के रहने वाले हरीश धनदेव का नाम है। जो विज्ञानिक तरीके से एलोवेरा की खेती करके आज एक साल में डेढ़ से दो करोड़ रुपए कमा रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
भिवंडी के रहने वाले जनार्दन भोईर
किसान से बिजनेसमैन बने यह महाराष्ट्र के भिवंडी के रहने वाले जनार्दन भोईर हैं। जिन्होंने दूध के कारोबार और खेती के लिए 30 करोड़ रुपये में हेलीकॉप्टर खरीदा था।