Hindi

भारत के 5 अमीर किसान, कोई करोड़पति तो कोई हेलिकॉप्टर से जाता है खेत

Hindi

खेती करके करोड़पति बने यह किसान

एक समय था जब किसान को गरीब की नजर से देखा जाता था। लेकिन आज का किसान संपन्न है, उसके पास सारे संसाधन हैं। किसान दिवस पर जानिए उन किसानों के बारे में जो खेती करके करोड़पति बन गए।

Image credits: Our own
Hindi

भारत के सबसे अमीर किसान रामशरण वर्मा

यह किसान यूपी के बाराबंकी ज़िले के रहने वाले रामशरण वर्मा हैं, जिनका सालाना कमाई का टर्न ओवर 2 करोड़ के करीब है। वह 200 एकड़ में सब्ज़ियों और फलों की खेती करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

हेलिकॉप्टर वाले बिहार के किसान

यह बिहार के किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी हैं, जो सफेद 1000 एकड़ जमीन पर मूसली और काली मिर्च की खेती करते हैं। देखभाल के लिए हेलीकॉप्टर लिया है। उनका 25 करोड़ के सालाना टर्नओवर है।

Image credits: Our own
Hindi

फ्रांस की जॉब छोड़कर बने किसान

यह हैं सचिन काले, जो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। जो फ्रांस में मैकेनिकल इंजीनियर थे, लेकिन अब किसान हैं, लाखों की नौकरी छोड़कर खेती शुरू की और आज वह करोड़ों रुपए की इनकम करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

रेगिस्तान की बंजर जमीन से निकालते हैं सोना

दूसरे सबसे अमीर किसानों में राजस्थान के जैसलमेर ज़िले के रहने वाले हरीश धनदेव का नाम है। जो विज्ञानिक तरीके से एलोवेरा की खेती करके आज एक साल में डेढ़ से दो करोड़ रुपए कमा रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

भिवंडी के रहने वाले जनार्दन भोईर

किसान से बिजनेसमैन बने यह महाराष्ट्र के भिवंडी के रहने वाले जनार्दन भोईर हैं। जिन्होंने दूध के कारोबार और खेती के लिए 30 करोड़ रुपये में हेलीकॉप्टर खरीदा था।

Image credits: Our own

राजस्थान की इन 5 जगह मनाएं न्यू ईयर-क्रिसमस, यादगार होगी आपकी ट्रिप

उदयपुर होटल से सामने आईं दुल्हन PV सिंधु की तस्वीरें, देखिए पहली झलक

झील के बीच इस महल में 7 फेरे लेंगी पीवी सिंधु, देखिए वहां की तस्वीरें

जयपुर में जलकर कंकाल बना सिपाही बीवी का शव, पति ने बिछिया से पहचाना