Hindi

राजस्थान की इन 5 जगह मनाएं न्यू ईयर-क्रिसमस, यादगार होगी आपकी ट्रिप

Hindi

न्यू ईयर और क्रिसमस की शानदार जगह

न्यू ईयर और क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए राजस्थान सबसे शानदार जगह है। जहां विदेशों से भी पर्यटक घूमने आते हैं। यहां आप जैसलमेर, पुष्कर, माउंट आबू, उदयपुर और जोधपुर जा सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पुष्कर में क्या कर सकते हैं न्यू ईयर पर

पुष्कर में न्यू ईयर और क्रिसमस पर जश्न मनाना अलग ही होता है। यहां पविदेशी डीजे और बैंड भी परफॉर्म करने के लिए आते हैं। आप टेंट सफारी के साथ कई स्पोर्ट्स राइड का भी मजा ले सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जैसलमेर पर कैसे मनाएं नया साल का जश्न

जैसलमेर भी इन दिनों टूरिस्ट से गुलजार है। धूप में निकलती सूरज की किरणों से यहां सोनार किला सोने की तरह दमकता है। यहां आप रेगिस्तान के बीच टेंट में रात गुजारकर अलम मजा लूट सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

माउंट आबू सर्दी के सीजन में स्वर्ग

वहीं राजस्थान का माउंट आबू  सर्दी के सीजन में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां आप सर्दियों में गाड़ियों पर जमी बर्फ और सनसेट के अद्भुत नजारे का आनंद ले सकते है।

Image credits: Our own
Hindi

झीलों की नगरी उदयपुर

उदयपुर झीलों के लिए जाना जाता है। जहां सबसे मशहूर झील है, यहां सूर्योदय देखने के लिए लोग इंतज़ार करते हैं। यहां घूमने के लिए बहुत कुछ है। राज-शाही होटल का नजारा तो अद्भुत है।

Image credits: Our own
Hindi

ब्लू सिटी न्यू ईय सेलिब्रेशन

ब्लू सिटी जोधपुर में आप राजस्थान के इतिहास को जान सकते हैं। यहां पर आप मेहरानगढ़ फोर्ट के अलावा उम्मेद भवन भी घूम सकते है।

Image credits: Our own

उदयपुर होटल से सामने आईं दुल्हन PV सिंधु की तस्वीरें, देखिए पहली झलक

झील के बीच इस महल में 7 फेरे लेंगी पीवी सिंधु, देखिए वहां की तस्वीरें

जयपुर में जलकर कंकाल बना सिपाही बीवी का शव, पति ने बिछिया से पहचाना

कौन है राजस्थान की वह IAS बेटी, जिसकी झारखंड में हो रही जमकर तारीफ...