उदयपुर होटल से सामने आईं दुल्हन PV सिंधु की तस्वीरें, देखिए पहली झलक
Rajasthan Dec 22 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
एक-दूजे के होंगे पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज उदयपुर के रेफल्स होटल में हैदराबाद के IT कंपनी के डायरेक्टर वेंकट दत्ता के साथ शादी करने जा रही हैं। जिसमें देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।
Image credits: Our own
Hindi
शादी के लिए बना स्पेशल हैशटैग
यह तस्वीर उदयपुर के रैफल्स होटल की है, जहां गेट पर पीवी सिंधु और उनके जीवन साथ वेंकट दत्ता का हैशटैग साइन भी लगाया गया है। वहीं इवेंट में प्राइवेसी का खास ध्यान रखा गया है।
Image credits: Our own
Hindi
पीवी सिंधु की शादी के लिए बना पेज
रैफल्स होटल शादी में आने वाले गेस्ट के लिए वॉट्सऐप ग्रुप और एक इंस्टाग्राम पर एक पेज भी बनाया गया है। जिसके जरिए वह एक-दूसरे से कनेक्ट कर सकें। इसके बाद ही उन्हें एंट्री मिलेगी।
Image credits: Our own
Hindi
होटल रैफल्स दुल्हन की तरह सजा
उदयसागर झील के बीच स्थित होटल रैफल्स दुल्हन की तरह सज गया है। मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है। शनिवार को संगीत का प्रोग्राम था।आज शाम 7 बजे पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता 7 फेरे लेंगे
Image credits: Our own
Hindi
उदयपुर शाही शादियों के लिए जाना जाता
उदयपुर शाही शादियों के लिए जाना जाता है। इससे पहले क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भी राफेल्स में शादी की थी। वहीं हाल ही में आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी भी यहीं से हुई थी।