न्यू ईयर पर घूमें कम खर्चे वाला हिल स्टेशन, मनाली-कश्मीर जैसा है नजारा
Rajasthan Dec 26 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
न्यू ईयर के लिए सबसे बेस्ट जगह
सभी चाहते हैं न्यू ईयर मनाली या कशमीर में मनाए, लेकिन यहां का बजट इतना होता है कि हालत खराब हो जाए। राजस्थान में ऐसे हिल स्टेशन हैं, जहां सेलिब्रेशन भी शानदार और खर्चा भी कम…
Image credits: Our own
Hindi
इसे मिनी कश्मीर भी कहते
यदि आप लोग राजस्थान घूमने आ रहे हैं तो यहां माउंट आबू जरूर घूमने जाएं। इसे मिनी कश्मीर भी कहते हैं। हिमाचल और कश्मीर से यह काफी सस्ता है। यहां बर्फ मिलने की भी गारंटी है।
Image credits: Our own
Hindi
चारों तरफ जम जाती है बर्फ
सर्दी के सीजन में माउंट आबू कोहरे से घिरा रहता है। यहां पर तापमान नीचे जाने पर गाड़ियों, फसलों पर बर्फ जम जाती है। जिस तरह कश्मीर में डल झील है,ठीक उसी तरह यहां पर नक्की झील है।
Image credits: Our own
Hindi
माउंट आबू कहां और कैसे जाएं
माउंट आबू राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर पर स्थित है। यहां नजदीकी स्टेशन आबू रोड और नजदीकी एयरपोर्ट उदयपुर का डबोक एयरपोर्ट है। बसों और गाड़ियों के जरिए माउंट आबू की कनेक्टविटी है।
Image credits: Our own
Hindi
यहां ब्रह्मकुमारीज का संस्थान भी
यहां राजस्थान की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखरएसनसेट पॉइंट सहित कई जगह घूम सकते हैं। यहां ब्रह्मकुमारीज का संस्थान भी है। जहां पर आप मेडिटेशन कर सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
विदेशी लोग भी यहां आते
यहां राष्ट्रपति सहित कई लोग आते हैं। नए साल के मौके पर माउंट आबू में कई पार्टी भी आयोजित होती है। जहां विदेशी कलाकार भी परफॉर्म करने के लिए आते हैं।