Hindi

न्यू ईयर पर घूमें कम खर्चे वाला हिल स्टेशन, मनाली-कश्मीर जैसा है नजारा

Hindi

न्यू ईयर के लिए सबसे बेस्ट जगह

सभी चाहते हैं न्यू ईयर मनाली या कशमीर में मनाए, लेकिन यहां का बजट इतना होता है कि हालत खराब हो जाए। राजस्थान में ऐसे हिल स्टेशन हैं, जहां सेलिब्रेशन भी शानदार और खर्चा भी कम…

Image credits: Our own
Hindi

इसे मिनी कश्मीर भी कहते

यदि आप लोग राजस्थान घूमने आ रहे हैं तो यहां माउंट आबू जरूर घूमने जाएं। इसे मिनी कश्मीर भी कहते हैं। हिमाचल और कश्मीर से यह काफी सस्ता है। यहां बर्फ मिलने की भी गारंटी है।

Image credits: Our own
Hindi

चारों तरफ जम जाती है बर्फ

सर्दी के सीजन में माउंट आबू कोहरे से घिरा रहता है। यहां पर तापमान नीचे जाने पर गाड़ियों, फसलों पर बर्फ जम जाती है। जिस तरह कश्मीर में डल झील है,ठीक उसी तरह यहां पर नक्की झील है।

Image credits: Our own
Hindi

माउंट आबू कहां और कैसे जाएं

माउंट आबू राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर पर स्थित है। यहां नजदीकी स्टेशन आबू रोड और नजदीकी एयरपोर्ट उदयपुर का डबोक एयरपोर्ट है।  बसों और गाड़ियों के जरिए माउंट आबू की कनेक्टविटी है।

Image credits: Our own
Hindi

यहां ब्रह्मकुमारीज का संस्थान भी

यहां राजस्थान की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखरएसनसेट पॉइंट सहित कई जगह घूम सकते हैं। यहां ब्रह्मकुमारीज का संस्थान भी है। जहां पर आप मेडिटेशन कर सकते हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

विदेशी लोग भी यहां आते

यहां राष्ट्रपति सहित कई लोग आते हैं। नए साल के मौके पर माउंट आबू में कई पार्टी भी आयोजित होती है। जहां विदेशी कलाकार भी परफॉर्म करने के लिए आते हैं।

Image credits: Our own

फ्लाइट में भी ट्रेन जैसी चाय पिलाता है ये चायवाला, चिल्लाता है चाय-चाय

न्यू ईयर पर लें 10वीं सदी का एहसास, एकदम फ्री में घूमें खास डेस्टिनेशन

हेलिकॉप्टर से खेत जाता है ये किसान, रईसी में कहीं नहीं ठहरते बिजसनेमैन

राजस्थान की इन 5 जगह मनाएं न्यू ईयर-क्रिसमस, यादगार होगी आपकी ट्रिप