Hindi

फ्लाइट में भी ट्रेन जैसी चाय पिलाता है ये चायवाला, चिल्लाता है चाय-चाय

Hindi

चाय-चाय...वाला वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक शख्स यात्रियों को चाय-चाय चिल्लाता और उनको चाय पिलाता नजर आया।

Image credits: Our own
Hindi

फ्लाइट के अंदर ट्रेन जैसा नजारा

फ्लाइट के अंदर चाय का यह नजारा ट्रेन की तरह चाय बांटने जैसा था। जहां रमेश भाई नाम का युवक अपनी बॉटल से यात्रियों को चाय पिलाता नजर आया। यात्रियों ने भी उसे धन्यवाद दिया।

Image credits: Our own
Hindi

हैदराबाद के बेगम बाजार में चाय की दुकान

दरअसल, फ्लाइट में चाय पिलाने रमेश भाई राजस्थान के नागौर के रहने वाले हैं। जिनकी हैदराबाद शहर में बेगम बाजार में चाय की दुकान है। वहां वह घूम-घूमकर लोगों को चाय पिलाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

यूनिक स्टाइल के फेमस हैं रमेश

रमेश भाई अपने यूनिक स्टाइल के चलते यहां काफी फेमस हैं। हालांकि फ्लाइट में चाय वाली घटना कब की है, इसके बारे में इंडिगो प्रबंधन की तरफ से भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Image credits: Our own
Hindi

इंडिगो की फ्लाइट से जोधपुर थे रमेश भाई

रमेश ने मीडिया को बताया वो एक साल पहले इंडिगो की फ्लाइट से जोधपुर गए थे। तब साथ में चाय की बॉटल ले गए थे। मेरी इच्छा थी कि फ्लाइट में भी लोगों को अपने द्वारा बनाई चाय पिलाऊं।

Image credits: Our own
Hindi

क्या ऐसी होती है फ्लाइट में सुरक्षा

वहीं फ्लाइट सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह मामला चर्चा का विषय बन गया। लोगों का कहना है कि फ्लाइट कोई यात्री अपने साथ बाहर का खाना या जहर लाकर लोगों को ऐसे पिला सकता है।

Image credits: Our own

न्यू ईयर पर लें 10वीं सदी का एहसास, एकदम फ्री में घूमें खास डेस्टिनेशन

हेलिकॉप्टर से खेत जाता है ये किसान, रईसी में कहीं नहीं ठहरते बिजसनेमैन

राजस्थान की इन 5 जगह मनाएं न्यू ईयर-क्रिसमस, यादगार होगी आपकी ट्रिप

उदयपुर होटल से सामने आईं दुल्हन PV सिंधु की तस्वीरें, देखिए पहली झलक