Hindi

सिर्फ एक शौक और लड़की ने छोड़ दी लाखों की नौकरी, वजह दिल खुश कर देगी

Hindi

अनोखी है सीकर की बेटी की कहानी

किसी चीज को पाना चाहते हैं तो कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली मोनिका जाखड़ की, जिसने अपने शौक के लिए लाखों की जॉब छोड़ दी।

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थान की बेटी का एमपी में किया कमाल

मोनिका ने भोपाल में चल रही 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया और 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता। सिल्वर मेडल भी हासिल किया।

Image credits: Our own
Hindi

20 से अधिक मेडल जीत चुकी हैं मोनिका

मोनिकाकई नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर 20 से अधिक  मेडल जीत चुकी हैं। बचपन से शूटिंग चैंपियनशिप में जाने या फिर शूटिंग सीखने का मोनिका को कोई शौक नहीं था। 

Image credits: Our own
Hindi

MBA के बाद की दिल्ली में नौकरी

 मोनिका ने MBA करने के बाद शूटिंग स्टार्ट किया। दिल्ली में नौकरी करने लगी थी। दोस्त के साथ शूटिंग अकादमी में गईं तो खिलाड़ियों को शूटिंग करते देखा तो सोच लिया कि वो शूटर बनेंगी।

Image credits: Our own
Hindi

शूटिंग के लिए लाखों रुपए की नौकरी छोड़ी

मोनिका ने शूटिंग के लिए लाखों रुपए की नौकरी छोड़ी और शूटिंग करना शुरू कर दिया। पिता विजयपाल जाखड़ और विमला ने भी बेटी के इस फैसले का बिल्कुल भी विरोध नहीं किया।

Image credits: Our own
Hindi

किराए की राइफल से शुरू की शूटिंग

पिता ने बेटी को 10 मीटर की एयर राइफल किराए पर लेकर गिफ्ट की। जिससे वह प्रैक्टिस करने लगीं। नतीजा यह निकला कि मोनिका पहले ही प्रयास में नेशनल के लिए क्वालीफाई हो गई। फिर नहीं रूकीं।

Image credits: Our own

कोई 10th कोई 12th...किस राज्य का मुख्यमंत्री है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा

पताल से भी जिंदा बचा लाते ये लोग, न सेना न NDRF फिर कौन हैं फरिश्ते

फ्री कैंसर इलाज और रोबोटिक सर्जरी: जानें राजस्थान की 6 बड़ी उपलब्धियां

मनमोहन सिंह के भाई मोदी के खास...गजब है बॉन्ड, क्या आप जानते हैं नाम?