'सरकारी नौकरी वाली खूबसूरत लड़की को चाहिए पति', रंग सांवला भी चलेगा...
Rajasthan Jan 03 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
शादी के लिए दूल्हे की तलाश
सोशल मीडिया पर खूबसूरत लड़कियों का बायोडाटा वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है मुझे शादी के लिए दूल्हे की तलाश है। खुद को सरकारी कर्मचारी बताया है। साथ ही मोबाइल नंबर भी शेयर किया है।
Image credits: Our own
Hindi
मुझे रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता...
इंस्टाग्राम पर दिव्या शर्मा नाम की एक लड़की ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताते हुए लिखा । मुझे रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता , मुझे प्यार करने वाला पति चाहिए, अपने फोन नंबर भी दिए हैं ।
Image credits: Our own
Hindi
फेंक आईडी से यह फोटो वायरल
इंस्टाग्राम पर ज्योति कुमारी नाम की आईडी से यह फोटो वायरल हैं । जब आईडी को गौर से देखा तो पता चला उसमें महिलाओं और लड़कियों की कई सारी फोटोस है, जिस पर शादी की बात लिखी हुई है ।
Image credits: Our own
Hindi
गीता त्रिवेदी को भी चाहिए पति
अगली फोटो में लड़की ने अपना नाम गीता त्रिवेदी लिखा था। जिसने बायोडाटा में अपनी पढ़ाई से लेकर रंग और कद के बारे में सारी डिटेल थी।
Image credits: Our own
Hindi
जीवन साथी चाहिए जो मेरा साथ दे सके
इस लड़की ने अपना फर्जी नाम रागिनी बताया है, जिसने लिखा-मुझे जीवन साथी चाहिए जो जिंदगी भर मेरा साथ दे सके। पढ़ाई से लेकर उम्र क की सारी डिटेल शेयर की है।
Image credits: Our own
Hindi
साइबर फ्रॉड करने का नया तरीका
ऐसी कई लड़कियों की प्रोफाइल है, जो वायरल हो रही है। लोगों का मानना है कि यह साइबर फ्रॉड करने का नया तरीका है , सावधानी रखना ही बचने का एकमात्र तरीका है।