Hindi

छोटे से गांव से बने 150 IAS और IPS, कोई पुलिस कमिश्नर-कोई मुख्य सचिव

Hindi

यह है आईएएस-आईपीएस का गांव

राजस्थान का सवाईमाधोपुर इलाका तो वैसे रणथंभौर नेशनल टाइगर रिजर्व के नाम से पहचाना जाता है। लेकिन इसी सवाईमाधोपुर में एक गांव ऐसा है जिसे आईएएस-आईपीएस का गांव कहा जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

150 से ज्यादा लोग IAS और IPS

इस गांव का नाम बामनवास, जिसकी मिट्टी में सफलता की ऐसी खुशबू है कि यहां से 150 से ज्यादा लोग IAS और IPS, बन चुके हैं। यानि हर घर से एक यूपीएससी पास करने वाला लड़का निकला है।

Image credits: Our own
Hindi

कोई पुलिस महानिदेशक तो कोई मुख्य सचिव

बामनवास से निकले लड़के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव जैसे पदों की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। यहां के नारायण मीणा पुलिस महानिदेशक के पद से रिटायर हुए थे।

Image credits: Our own
Hindi

सरकार में मुख्य सचिव यहीं से बने

वही यहां के रहने वाले ओपी मीणा प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव भी बने थे। गांव से भले ही इतने IAS और IPS निकले हो। लेकिन सभी की स्कूलिंग गांव की सरकारी स्कूल से हुई।

Image credits: Our own
Hindi

पढ़ाई के लिए जमीनें तक रखीं गिरवी

गांव के लोगों का मानना है कि हमेशा से ही गांव में बच्चों को बड़े अफसर बनने की सीख दी जाती थी। उनकी पढ़ाई के लिए लोग अपनी जमीनों को गिरवी रख देते थे।

Image credits: Our own
Hindi

कई राज्यों में तैनात यहां के अफसर

बामनवास से आज सैकड़ों IAS और IPS अधिकारी हैं। जो देश में अलग-अलग राज्य में सेवाएं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि सबसे अच्छी बात ये है कि यह अफसर गांव के लिए हर दम खड़े रहते हैं।

Image credits: Our own

कौन हैं 100 एनकाउंटर कर चुका ये IPS, UP में दिखता राजस्थान वाला एक्शन

'सरकारी नौकरी वाली खूबसूरत लड़की को पति की तलाश', रंग सांवला भी चलेगा

नए साल में यूं होगा आपका वजन कम, इस कपल के फार्मूला को अपना लिया तो...

सिर्फ एक शौक और लड़की ने छोड़ दी लाखों की नौकरी, वजह दिल खुश कर देगी