Hindi

जयपुर की वो रोमांटिक डेस्टिनेशन, जहां हर कपल को एक बार जरूर जाना चाहिए

Hindi

पिंकसिटी कपल के लिए रोमाटिंक पैलेस

पिंकसिटी यानि जयपुर टूरिस्टों के लिए स्वर्ग है और नवविवाहित जोड़ कपल के लिए तो यह सबसे रोमांटिक पैलेस मानी जाती है। हर लाइफ पार्टनर को एक बार जयपुर जरूर आना चाहिए।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर का नाहरगढ़ फोर्ट

सबसे पहले बात जयपुर के नाहरगढ़ फोर्ट की। जहां एक जैसे 9 महल बने हैं। यहां किले की चारदीवारी के पास खड़े होकर आप पूरे जयपुर शहर का दीदार कर सकते हैं। रात के समय नजारे तो क्या कहने.

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर का हवामहल

जयपुर का हवामहल जो टूरिज्म के मामले में सबसे आगे है। यहां आकर आप हवामहल के अंदर और बाहर तो फोटोशूट करवा ही सकते हैं। हवामहल के सामने रूफटॉप रेस्टोरेंट तो कपल के लिए सबसे बेस्ट

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर का जंतरमंतर

जयपुर का जंतरमंतर, साइंस और रहस्य का एक अनूठा नमूना है। पत्थरों और सीमेंट से कुछ इस तरह की कलाकृतियां है कि सूर्य की रोशनी गिरने से समय का और ग्रहों की स्थिति का पता चल जाता है

Image credits: Our own
Hindi

बॉलीवुड की पहली पसंद

जयपुर का आमेर फोर्ट। जो कि बॉलीवुड कलाकारों के लिए भी पहली पसंद है। यहां पर बाजीराव मस्तानी फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। रात के समय यह किला सुनहरी रोशनी में किसी सोने जैसा दिखता है।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर का जलमहल

जयपुर का जलमहल, चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ महल है। जो कि फोटोशूट के लिए तो बेस्ट डेस्टिनेशन है ही। इसके साथ ही यहां से शीशमहल को भी देख सकते हैं।

Image credits: Our own

छोटे से गांव से बने 150 IAS और IPS, कोई पुलिस कमिश्नर-कोई मुख्य सचिव

कौन हैं 100 एनकाउंटर कर चुका ये IPS, UP में दिखता राजस्थान वाला एक्शन

'सरकारी नौकरी वाली खूबसूरत लड़की को पति की तलाश', रंग सांवला भी चलेगा

नए साल में यूं होगा आपका वजन कम, इस कपल के फार्मूला को अपना लिया तो...