Hindi

न क्रीम-न फेस पैक, 10 Rs. की चीज से चेहरे पर आएगा जया किशोरी जैसा ग्लो

Hindi

राजस्थान में जन्मीं हैं जया किशोरी

13 जुलाई 1995 को राजस्थान के सुनार गांव में जन्मी जया किशोरी को आज कौन नहीं जानता है। जया की पहचान आज ना सिर्फ एक धार्मिक कथावचक के तौर पर, बल्कि वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

करोड़ों लोग जया किशोरी को करते हैं फॉलो

जया किशोरी को देश ही नहीं, दुनिया भर में करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। वह जो बात बोलती हैं, उनको लोग अपनी लाइफ स्टाइल में भी शामिल करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जया किशोरी से दो ही सवाल

लाखों लोग जया किशोरी से दो ही सवाल करते हैं, एक उनकी शादी को लेकर, दूसरा उनकी चमकती स्किन या ग्लो का क्या राज है। वह ऐसा क्या करती हैं, जो सुंदरता में एक्ट्रेस को मात देती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जया किशोरी का ग्लो का राज

जया किशोरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बतया था कि वह ग्लो के लिए ना तो कोई क्रीम इस्तेमाल करती हैं ना ही कोई दवा या फेस पैक लगाती हैं। उनकी यह स्किन नैचुरल है।

Image credits: Our own
Hindi

जया किशोरी की खूबसूरती का राज

जया किशोरी ने बताया कि जब आप अंदर से खुश होते हैं तो आप बाहर से भी सुंदर हो जाते हैं। यानि हैप्पी रहेंगे तो आपकी स्किन का ग्लो अपने आप आएगा। इसका परिणाम जल्द दिखेगा।

Image credits: Our own
Hindi

सिर्फ 10 रुपए में चमकेगी स्किन

जया कहना है महंगी क्रीम या फेस फैक से अच्छा है हमारा घरेलु उपाय, महज 10 रुपए के हल्दी और बेसन को नियमित लगाएंगे तो निखार अपने आप दिखेगा और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।

Image credits: Our own

कुंवारी बेटियां पैदा कर रहीं बच्चे: मां-बाप खुद करवाते, वो भी भारत में

जानिए कौन है IPS वैभव कृष्ण? जो संभालेंगे महाकुंभ का भार

जयपुर की वो रोमांटिक डेस्टिनेशन, जहां हर कपल को एक बार जरूर जाना चाहिए

छोटे से गांव से बने 150 IAS और IPS, कोई पुलिस कमिश्नर-कोई मुख्य सचिव