Hindi

पैंट-शर्ट और किलर मुस्कान: स्टाइल के तो क्या ही कहने, कौन है लेडी IAS

Hindi

सोशल मीडिया पर छा गईं लेडी IAS

सोशल मीडिया पर इन दिनों नेहा ब्याडवाल का नाम काफी सुर्खियों में रहता है। जो IAS अधिकारी हैं। वह काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में उन्होंने खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: Our own
Hindi

एक्ट्रेस से ज्यादा ब्यूटीफुल लेडी IAS

सोशल मीडिया पर यूर्जस नेहा ब्याडवाल की इन तस्वीरों को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं। साथ ही कई तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। कोई तो उन्हें एक्ट्रेस से ज्यादा ब्यूटीफुल बता रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

24 साल की उम्र में IAS अधिकारी बनीं

24 साल की उम्र में IAS अधिकारी बनीं, नेहा ब्याडवाल ने साल 2023 में UPAS- CSE का एग्जाम भी क्लियर कर लिया था। उन्होंने 569वीं रैंक हासिल की थी। वह राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

3 साल तक मोबाइल फोन तक नहीं छुआ

अपने लक्षय को लेकर नेहा इतनी ज्यादा डेडीकेटेड थीं कि इन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए 3 साल तक मोबाइल फोन और सोशल मीडिया तक को यूज तक नहीं किया।

Image credits: Our own
Hindi

छत्तीसगढ़ से है खास कनेक्शन

नेहा का जन्म वैसे तो जयपुर में हुआ, लेकिन परिवार के छत्तीसगढ़ रहने के चलते नेहा का बचपन वहीं बीता। अपनी कॉलेज की पढ़ाई भी छत्तीसगढ़ में पूरी की। UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली गईं।

Image credits: Our own
Hindi

बचपन में ठाना था IAS बनना है...

नेहा बताती है कि परिवार में हमेशा से पढ़ाई का माहौल रहा, इसलिए वो पढ़ाई को लेकर गंभीर रहीं। स्कूलिंग के समय ही उन्होंने मन बना लिया था कि उन्हें यूपीएससी कर IAS बनना हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नेहा ब्याडवाल का सफलता का मूलमंत्र

नेहा का कहना है कि हमें हमारा गोल पहले से डिसाइड रखना चाहिए और उसे पाने के लिए जो संभव हो सके वह करना चाहिए। अगर लक्ष्य क्लियर रहेगा तो सब कुछ क्लियर हो जाएगा।

Image credits: Our own

ऐसा शहर जहां 100 से ज्यादा आईलैंड, गोवा-मुंबई भी फीके...फ्री में घूमें

कहां है देश का सबसे बड़ा किला, पूरा घूमेंगे तो लग जाएंगे 6 घंटे...

न शिमला न कश्मीर: कपल का फैवरेट है ये शहर, हुईं सबसे ज्यादा OYO बुकिंग

UP के बाद कहां सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी, MP-राजस्थान बिहार का नंबर?