देश आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहा है। आइए इस मौके पर जानते हैं देश के ऐसे होनहार युवाओं के बारे में जो 21 से 22 साल में आईएएस अधिकारी बनीं।
21 साल सुलोचना मीणाः राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की रहने वाली सुलोचना ने 2021 में पहली बार परीक्षा दी और छटी रैंक हासिल की। वे दिल्ली से पास आउट हैं।
22 साल स्वाती मीणा : साल 2007 में पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर कलक्टर बनने वाली राजस्थान के सीकर जिले की बेटी हैं और वर्तमान में एमपी कैडर में अफसर हैं।
आईएएस अनन्या सिंह यूपी के प्रयागराज की रहने वाली हैं। उन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास कर 51वीं रैंक आई प्राप्त की थी। वह 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।
महिला आईएएस स्मिता सभरवाल हैं, जिन्होंने 22 साल की उम्र में सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस बनी हैं। उन्होंने युवा और महिलाओं की उल्लेखनीय क्षमता का उदाहरण पेश किया है।
22 साल टीना डाबी : राजस्थान की सबसे चर्चित आईएएस टीना डाबी अभी बाड़मेर में कलेक्टर हैं। उन्होनें साल 2016 में परीक्षा दी थी और टॉप किया था। उनके पति भी राजस्थान में कलेक्टर हैं।
यह हैं ओडिशा के बालासोर जिले की रहने वाली सिमी करन। जो 2019 बैच की आईएएस हैं, उन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास कर 31वीं रैंक हासिल की थी।
यह हैं आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी जिन्होंने 2020 में यूपीएससी परीक्षा पास कर 15वीं रेंक हासिल की थी। वे राजस्थान कैडर की अफसर हैं।
यह हैं आईएएस अफसर ऐश्वर्या श्योराण, जो कि राजस्थान के चूरू जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने पहली बार में ही UPSC कर ली थी। वह डॉक्टरी की पढ़ाई भी कर चुकी हैं।