Hindi

सलमान के चक्कर में बुरे फंसे थे सैफ, जानें 27 साल पहले का वो वाकया?

Hindi

अब वह ठीक हैं सैफ अली खान?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात घर में जानलेवा हमला हुआ। किसी अज्ञात शख्स ने चाकू से वार कर सैफ को 6 घाव दिए, जिससे वे अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि अब वह ठीक हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा

वहीं सैफ के हमले को सोशल मीडिया पर काला हिरण शिकार कांड से जोड़कर देखा जा रहा है। कई लोग चर्चा कर रहे हैं कहीं, लॉरेंस बिश्नोई ने तो हमला नहीं कराया है।

Image credits: Our own
Hindi

काले हिरण केस में सलमान के साथ फंसे सैफ

बता दें कि 1998 की है, जब राजस्थान में फिल्म “हम साथ साथ हैं” की शूटिंग के दौरान सैफ सहित कई सितारों पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था।

Image credits: Our own
Hindi

सैफ को अदालत ने किया बरी

बिश्नोई समाज ने इस मामले में कई सालों तक मुकदमा चलाया, जिसमें सलमान खान को दोषी ठहराया गया। हालांकि सैफ को अदालत ने बरी कर दिया था।

Image credits: Our own
Hindi

सैफ का फिल्मी करियर हो जाता खत्म

बता दें कि जिस वक्त सैफ पर काले हिरण केस का आरोप लगा था, उस वक्त उनका फिल्मी करियर दांव पर था। अगर वह दोषी पाए जाते तो सब चौपट हो जाता।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ पर जंगली सूअर के शिकार का आरोप

इसके अलावा साल 2018 में बुल्गारिया में सैफ पर जंगली सूअर के अवैध शिकार में इंटरपोल ने बयान दर्ज किया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA

कभी खाईं हैं इंडिया की यह डिशेज, जिन्हें विदेशी भी बड़े चाव से खाते

16 साल उम्र और 16 हज़ार स्टूडेंट: कौन है ये टीचर जिसके CM और PM भी फैन

देश की 8 यंग लेडी ऑफिसर्स: कोई 21 तो कोई 22 साल में बन गया IAS अफसर

पैंट-शर्ट और किलर मुस्कान: स्टाइल के तो क्या ही कहने, कौन है लेडी IAS