कभी खाईं हैं इंडिया की यह डिशेज, जिन्हें विदेशी भी बड़े चाव से खाते
Hindi

कभी खाईं हैं इंडिया की यह डिशेज, जिन्हें विदेशी भी बड़े चाव से खाते

राजस्थान के हर 30 KM में बदल जाता खान-पान
Hindi

राजस्थान के हर 30 KM में बदल जाता खान-पान

राजस्थान में हर 30 किलोमीटर की दूरी पर खानपान बदल जाता है। लेकिन कई व्यंजन ऐसे हैं जो पूरे राजस्थान में खाए जाते हैं। यहां आने विदेशी पर्यटक इन व्यंजनों का स्वाद चखते हैं।

Image credits: Our own
राजस्थानी दाल चूरमा और बाटी
Hindi

राजस्थानी दाल चूरमा और बाटी

सबसे पहले बात दाल चूरमा और बाटी की। जो पूरे राजस्थान में इसे खाया जाता है। लेकिन हाड़ौती इलाके का दाल चूरमा और बाती सबसे ज्यादा मशहूर है। जिसे उपलों पर तैयार किया जाता है। 

Image credits: Our own
राजस्थानी गट्टे की सब्जी
Hindi

राजस्थानी गट्टे की सब्जी

दूसरे नंबर पर गट्टे की सब्जी। जो राजस्थान के सरहदी इलाके जैसलमेर,बाड़मेर और जोधपुर की मशहूर है। गट्टे की सब्जी को साबूत मसाले के साथ तैयार किया जाए तो स्वाद और ही बेहतर हो जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

मीठे मावे की स्टफिंग वाली कचौरी

जयपुर की मावा कचौरी का स्वाद भी काफी निराला है। यह कहने को तो कचौरी है लेकिन इसका स्वाद मीठा होता है। क्योंकि इसमें मीठे मावे की स्टफिंग की जाती है। 

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थान में नॉनवेज की काफी वैरायटी

राजस्थान में नॉनवेज की काफी वैरायटी हैं। ढूंढाड़ क्षेत्र में तैयार होने वाले लाल मांस का स्वाद सबसे अलग होता है। जिसे मिट्टी के बर्तनों में तैयार किया जाता है। विदेशी भी खाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कोटा की कचौरी मशहूर

 राजस्थान में मिर्ची भी काफी मशहूर है। वहीं कोटा की कचौरी मशहूर है। लेकिन यहां पर मिलने वाली प्याज की कचौरी का भी कोई जवाब नहीं है।

Image credits: Our own

16 साल उम्र और 16 हज़ार स्टूडेंट: कौन है ये टीचर जिसके CM और PM भी फैन

देश की 8 यंग लेडी ऑफिसर्स: कोई 21 तो कोई 22 साल में बन गया IAS अफसर

पैंट-शर्ट और किलर मुस्कान: स्टाइल के तो क्या ही कहने, कौन है लेडी IAS

ऐसा शहर जहां 100 से ज्यादा आईलैंड, गोवा-मुंबई भी फीके...फ्री में घूमें