71 लाशों के दर्द वाली दुल्हन: जिसकी शादी में आए कई मंत्री और राज्यपाल
Rajasthan Jan 17 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
दुल्हन का नाम मुस्कान, लेकिन दर्द बहुत गहरा
जयपुर में कपड़े की दुकान में काम करने वाले की बेटी की शादी में कई मंत्री-राज्यपल मेहमान थे। दुल्हन का नाम तो मुस्कान है, लेकिन उसका दर्द बहुत गहरा है। जिसका कनेक्शन 71 लाशों से है।
Image credits: Our own
Hindi
71 लाशों का खौफनाक दृश्य
71 लाशों के खौफनाक दृश्य के बीच मुस्कान ने खून से लथपथ अपने पिता को पहचाना था। उसके बाद से बेटी का संघर्ष शुरू हो गया था।
Image credits: Our own
Hindi
2008 के 8 बम धमाकों में 71 लोगों की मौत
दरअसल 13 मई 2008 को जयपुर में 8 बम धमाकों में 71 लोगों की मौत हुई थी और 200 घायल। इनमें साड़ी की दुकान पर काम करने वाले मुस्कान के पिता भी थे। जो मंदिर गए थे और धमाकों का शिकार हुए।
Image credits: Our own
Hindi
बचपन में ही बड़ी बन गई मुस्कान
धमाकों की घटना ने मुस्कान की मुस्कान छीन ली। बचपन में ही उसने संघर्ष शुरु किया और पूरे परिवार को संभाला। उसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि आज उसकी शादी की चर्चा पूरे राजस्थान में होगी।
Image credits: Our own
Hindi
सामाजिक संस्थाओं ने कराई शादी
जयपुर की कुछ संस्थाओं ने मुस्कान की शादी का जिम्मा लिया। माहौल इतना मार्मिक था कि इस शादी में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम दिया कुमारी, राज्यपाल हरिभाउ बागड़े समेत कई VIP पहुंचे।
Image credits: Our own
Hindi
रवि नैयर को अपना फरिश्ता माना
मुस्कान के परिवार ने रवि नैयर को अपना फरिश्ता माना, जिन्होंने शादी में अहम भूमिका निभाई। मुस्कान की शादी समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग और संघर्ष की प्रेरणादायक कहानी है।