Hindi

कौन है यह लेडी SP? एक साथ किया 19 टीआई का तबादला, कहानी एकदम फिल्मी

Hindi

एक साथ 19 टीआई का किया तबादला

राजस्थान के दौसा जिले में 19 थानाधिकारी सहित कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है। आदेश जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने जारी किए हैं। जिसके बाद से उनका नाम चर्चा में है।

Image credits: Our own
Hindi

एकदम फिल्मी है कहानी

आपको पता है कि रंजीता की सक्सेस स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। यह पांच बार यूपीएससी में असफल रही। छठे प्रयास में पास होकर यह आईपीएस बनीं।

Image credits: Our own
Hindi

हरियाणा के रेवाड़ी की हैं रंजीता शर्मा

IPS रंजीता शर्मा मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली है। यह देश की पहली ऐसी आईपीएस अधिकारी है जिसे स्वार्ड ऑफ ऑनर अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Image credits: Our own
Hindi

5 साल तक UPSC नहीं कर पाईं पास

IPS रंजीता शर्मा 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 में लगातार 5 साल तक यूपीएससी का एग्जाम दिया, लेकिन कभी प्रीलिम्स में तो कभी इंटरव्यू में वह अटक गईं।

Image credits: Our own
Hindi

रंजीता शर्मा को 2018 में सफलता मिली

रंजीता शर्मा को आखिरकार 2018 में सफलता मिली ही गई। यूपीएससी पास करने से पहले करीब 9 साल तक इन्होंने पब्लिक रिलेशन फील्ड में काम किया हुआ है।

Image credits: Our own
Hindi

अपराधी नाम से ही कांपते

दौसा में माफियाओं पर कार्रवाई की बात हो या फिर कानून व्यवस्था संभालने की। रंजीता सभी काम बखूबी तरीके और बेहतरीन मैनेजमेंट के साथ करती है। अपराधी नाम से ही कांपते हैं।

Image credits: Our own

71 लाशों के दर्द वाली दुल्हन: जिसकी शादी में आए कई मंत्री और राज्यपाल

क्या है पानी के अंदर डूबे इस महल का रहस्य, जानकर होगी हैरानी

सलमान के चक्कर में बुरे फंसे थे सैफ, जानें 27 साल पहले का वो वाकया?

कभी खाईं हैं इंडिया की यह डिशेज, जिन्हें विदेशी भी बड़े चाव से खाते