Hindi

4th क्लास की बच्ची के IPS भी मुरीद, हर किसी के पास नहीं होता ये टैलेंट

Hindi

9 साल की उम्र में रच दिया इतिहास

9 साल की उम्र जिसमें बच्चों के दूध के दांत तक नहीं टूटते, लेकिन इसी उम्र में राजस्थान की एक बच्ची घुड़सवारी में कई मेडल जीत चुकी है। हम बात कर रहे हैं धानवी सिंह की।

Image credits: Our own
Hindi

IPS मृदुल कछावा भी धानवी के मुरीद

धानवी सिंह की घुड़सवारी इतनी ज्यादा लाजवाब है कि प्रदेश के IPS मृदुल कछावा भी मुरीद है। यह वैसे तो करौली की रहने वाली है लेकिन वर्तमान में 2 साल से जयपुर ले रही है।

Image credits: Our own
Hindi

धानवी के पिता भी करते थे घुड़सवारी

जब धानवी छोटी थी तो पिता घुड़सवारी करते थे। कई बार वह भी उनके साथ घुड़सवारी किया करती थी। उसे भी इसका शौक होने लगा और घोड़े की लगाम को अच्छी तरह से बस में करना धानवी सीख चुकी थी।

Image credits: Our own
Hindi

धानवी ने 7 मेडल अपने नाम किए

घरवालों ने उसे जयपुर में आयोजित होने वाली 61 कैलवरी स्टेट लेवल चैंपियनशिप में हिस्सा दिलवाया। जहां धानवी ने 7 मेडल अपने नाम किए।

Image credits: Our own
Hindi

ओलंपिक गेम्स में भी कई मेडल जीते

अब इस नन्हीं सी बेटी का सपना है कि यह नेशनल लेवल की चैंपियनशिप में हिस्सा ले और उसमें गोल्ड मेडल हासिल करें। उसके बाद ओलंपिक गेम्स में भी देश के लिए मेडल जीते।

Image credits: Our own
Hindi

शेखावाटी हॉर्स राइडिंग एकेडमी

अभी यह चौथी क्लास में पढ़ रही है लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ अपने घुड़सवारी के शौक को भी बरकरार रखती है। वह रोजाना जयपुर की शेखावाटी हॉर्स राइडिंग एकेडमी में 2 घंटे प्रैक्टिस करती है।

Image credits: Our own

कौन है यह लेडी SP? एक साथ किया 19 टीआई का तबादला, कहानी एकदम फिल्मी

71 लाशों के दर्द वाली दुल्हन: जिसकी शादी में आए कई मंत्री और राज्यपाल

क्या है पानी के अंदर डूबे इस महल का रहस्य, जानकर होगी हैरानी

सलमान के चक्कर में बुरे फंसे थे सैफ, जानें 27 साल पहले का वो वाकया?