Hindi

कौन है लकी चार्म छोरा, जिससे बॉलीवुड स्टार तक सलाह लेकर बदलते किस्मत!

Hindi

एक्टर और एक्ट्रेस भाग्य बदलने आते

बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेस अपना भाग्य बदलने के लिए क्या-क्या नहीं करते। राजस्थान का एक लड़का ऐसा लकी चार्म है जिससे यह सितारे सुझाव लेते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ग्राफिक डिजाइनिंग और 3D एनीमेशन किया कोर्स

हम बात कर रहे हैं श्रीगंगानगर के आचार्य पंकित गोयल की। जिन्होंने पढ़ाई तो ग्राफिक डिजाइनिंग और 3D एनीमेशन की की हुई है। लेकिन आज देशभर में वास्तु शास्त्र में इनका अलग ही नाम है।

Image credits: Our own
Hindi

पंकित श्रीगंगानगर के रहने वाले

पंकित श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ इलाके के रहने वाले हैं। पिता राजेश पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर हैं और मां गृहिणी। इन्होंने पढ़ाई में एनिमेशन और वीएफएक्स में बैचलर की डिग्री हासिल की।

Image credits: Our own
Hindi

किसी ने नहीं लेते थे कोई पैसा

पंकित को जब कई लोगों को सलाह देते तो कोई इन्हे पैसा नहीं देता। फ्री में लोगों को सलाह देना शुरू किया। जब उनकी बताई बात सटीक बैठी तो लोगों को इनका विश्वास होने लगा।

Image credits: Our own
Hindi

कई बॉलीवुड स्टार आते इनके पास

 पंकित की लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई कि वर्तमान में कई बॉलीवुड स्टार इनसे सलाह लेकर अपना लक बदलते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बिजनेसमैन और नेता भी सलाह लेते

बता दें कि पंकित से एक्टर अरबाज खान, सिंगर मीका सिंह सहित अन्य कलाकार इनसे वस्तु की राय लेकर अपना काम शुरू करते हैं। वहीं कई बिजनेसमैन और नेता भी सलाह लेते आते हैं। 

Image credits: Our own

आर्मी की सबसे खूबसूरत ऑफिसर, 'मिस इंडिया' होकर भी बन गईं लेफ्टिनेंट

कहां हैं यह रहस्यमयी हवेलियां, छिपे हैं अनसुने किस्से और अनदेखे राज

मोनालिसा ने दस दिन में कमाए 10 करोड?,क्यों कुंभ से मुंह छिपाकर भागी

Glowing Skin का सीक्रेट है इस जानवर का दूध, 1 लीटर की कीमत है 7 हजार