Hindi

आर्मी की सबसे खूबसूरत ऑफिसर, 'मिस इंडिया' होकर भी बन गईं लेफ्टिनेंट

Hindi

सेना में इस खूबसूरत अफसर के चर्चे

कहा जाता है कि जो खुद की सुंदरता का ख्याल रखता हो वह जीवन में और कुछ नहीं कर सकता। लेकिन राजस्थान की गरिमा यादव ने इस बात को गलत साबित कर दिया।

Image credits: Our own
Hindi

मिस इंडिया चार्मिंग फेस का खिताब

गरिमा यादव कई सालों पहले मिस इंडिया चार्मिंग फेस का खिताब हासिल कर चुकी हैं। लेकिन ब्यूटी क्वीन होकर भी वह अब वो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन चुकी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

हरियाणा से परिवार आया राजस्थान

हरियाणा के सुरहेली में जन्मी गरिमा यादव का परिवार बचपन में ही राजस्थान आ गया। यहीं से गरिमा ने स्कूल की पढ़ाई पूरी की। फिर दिल्ली में जाकर स्टीफन कॉलेज में ग्रेजुएशन किया।

Image credits: Our own
Hindi

दिल्ली से की कॉलेज की पढ़ाई

दिल्ली के कॉलेज से ही गरिमा को मॉडलिंग का शौक चढ़ा। 2017 में मिस इंडिया चार्मिंग फेस का खिताब हासिल करने के बाद मॉडलिंग की फील्ड में आगे नहीं गई और आर्मी की तैयारी करना शुरू किया।

Image credits: Our own
Hindi

पहली बार में ही बन गईं अफसर

गरिमा ने पहली बार में ही कंबाइंड डिफेंस सर्विस की परीक्षा पास की और CDS में पूरे देश में दूसरी रैंक हासिल की।

Image credits: Our own
Hindi

डेडीकेशन सबसे बड़ा मंत्र

गरिमा का कहना है कि यदि हम कुछ ठान लेते हैं तो उसे कर भी सकते हैं। बस उसके लिए डेडीकेशन होना जरूरी है।

Image credits: Our own
Hindi

ट्रेनिंग में हुई परेशानी

गरिमा का कहना है कि उस वक्त उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान काफी ज्यादा परेशानियां झेली लेकिन उन्हें एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और आज इस मुकाम तक पहुंची है

Image credits: Our own

कहां हैं यह रहस्यमयी हवेलियां, छिपे हैं अनसुने किस्से और अनदेखे राज

मोनालिसा ने दस दिन में कमाए 10 करोड?,क्यों कुंभ से मुंह छिपाकर भागी

Glowing Skin का सीक्रेट है इस जानवर का दूध, 1 लीटर की कीमत है 7 हजार

4th क्लास की बच्ची के IPS भी मुरीद, हर किसी के पास नहीं होता ये टैलेंट