Hindi

फिल्म के लिए सबकुछ करना पड़ता है, हीरोइन ने बताया बॉलीवुड का घिनौना सच

Hindi

एक्ट्रेस अयात शेख ने किए कई खुलासे

पंजाबी फिल्म टारगेट और वेब सीरीज सीक्रेट सांता में अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में आई एक्ट्रेस अयात शेख इन दिनों जयपुर में है। शूटिंग के सिलसिले में पिंकसिटी पहुंची हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बॉलीवुड में जगह बनाना काफी कठिन

अयात शेख ने मीडिया से बातचीत में बॉलीवुड में आउटसाइड लोगों की एंट्री पर बातचीत की है। शेख ने कहा कि आउटसाइडर लोगों के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना काफी कठिन है।

Image credits: Our own
Hindi

सेल्फ रिस्पेक्ट से भी समझौता करना पड़ता है

शेख ने कहा-यदि किसी को जगह मिल भी जाती है तो उसे अपने सिद्धांतों और सेल्फ रिस्पेक्ट से भी समझौता करना पड़ता है। बोल्ड कंटेंट न करने के कारण अच्छे प्रोजेक्ट नहीं मिल पाए।

Image credits: Our own
Hindi

बोल्ट और न्यूडिटी कंटेंट हुए ऑफर

शेख बताती है कि उनके पास कई वेब सीरीज और फिल्मों के ऑफर आ चुके थे। लेकिन ज्यादातर बोल्ट कंटेंट और न्यूडिटी पर आधारित थे। ऐसे में उन्होंने खुद ऑफर को ठुकराया।

Image credits: Our own
Hindi

बॉलीवुड में कुछ अच्छे और सुलझे हुए लोग भी

शेख ने कहा- बॉलीवुड में अच्छे और सुलझे हुए लोग भी हैं जो आज भी मेहनत और टैलेंट के दम पर सिलेक्ट करते हैं। लेकिन कलाकार को अपने नैतिक मूल्य पर काम करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।

Image credits: Our own
Hindi

कई वेब सीरीज और पंजाबी फिल्म में कर चुकीं

शेख केवल वेब सीरीज और पंजाबी फिल्म नहीं बल्कि टी-सीरीज के कई एल्बम में भी बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी है।

Image credits: Our own

कौन है ये लेडी सिंघम जो जाएगी जेल? माफिया के कनेक्शन में करा दी थू-थू

SP पत्नी का अधूरा काम पूरा करेगा IPS पति, सुपरहिट है वर्दी वाला ये कपल

किन्नर बनना चाहता था राजस्थान का लड़का! ऑपरेशन में हुआ बवाल, फिर...

कौन है लकी चार्म छोरा, जिससे बॉलीवुड स्टार तक सलाह लेकर बदलते किस्मत!