फिल्म के लिए सबकुछ करना पड़ता है, हीरोइन ने बताया बॉलीवुड का घिनौना सच
Rajasthan Feb 05 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
एक्ट्रेस अयात शेख ने किए कई खुलासे
पंजाबी फिल्म टारगेट और वेब सीरीज सीक्रेट सांता में अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में आई एक्ट्रेस अयात शेख इन दिनों जयपुर में है। शूटिंग के सिलसिले में पिंकसिटी पहुंची हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बॉलीवुड में जगह बनाना काफी कठिन
अयात शेख ने मीडिया से बातचीत में बॉलीवुड में आउटसाइड लोगों की एंट्री पर बातचीत की है। शेख ने कहा कि आउटसाइडर लोगों के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना काफी कठिन है।
Image credits: Our own
Hindi
सेल्फ रिस्पेक्ट से भी समझौता करना पड़ता है
शेख ने कहा-यदि किसी को जगह मिल भी जाती है तो उसे अपने सिद्धांतों और सेल्फ रिस्पेक्ट से भी समझौता करना पड़ता है। बोल्ड कंटेंट न करने के कारण अच्छे प्रोजेक्ट नहीं मिल पाए।
Image credits: Our own
Hindi
बोल्ट और न्यूडिटी कंटेंट हुए ऑफर
शेख बताती है कि उनके पास कई वेब सीरीज और फिल्मों के ऑफर आ चुके थे। लेकिन ज्यादातर बोल्ट कंटेंट और न्यूडिटी पर आधारित थे। ऐसे में उन्होंने खुद ऑफर को ठुकराया।
Image credits: Our own
Hindi
बॉलीवुड में कुछ अच्छे और सुलझे हुए लोग भी
शेख ने कहा- बॉलीवुड में अच्छे और सुलझे हुए लोग भी हैं जो आज भी मेहनत और टैलेंट के दम पर सिलेक्ट करते हैं। लेकिन कलाकार को अपने नैतिक मूल्य पर काम करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।
Image credits: Our own
Hindi
कई वेब सीरीज और पंजाबी फिल्म में कर चुकीं
शेख केवल वेब सीरीज और पंजाबी फिल्म नहीं बल्कि टी-सीरीज के कई एल्बम में भी बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी है।