Hindi

छुट्टियों में जयपुर जाने का है प्लान, तो जरूर एक्सप्लोर करें ये जगहें

अगर आप सूर्योदय या सूर्यास्त का अद्भुत नजारा देखना चाहते हैं, तो नाहरगढ़ किला एक बेहतरीन जगह है।

Hindi

आमेर किला (Amber Fort)

राजस्थानी शान का प्रतीक आमेर किला इस मौसम में घूमने के लिए बेस्ट है। यहां से जयपुर का खूबसूरत नजारा दिखता है।

Image credits: Getty
Hindi

अल्बर्ट हॉल म्यूजियम (Albert Hall Museum)

इतिहास और कला प्रेमियों के लिए यह म्यूजियम बिल्कुल परफेक्ट है। यहां आपको राजस्थानी संस्कृति, पुरानी पेंटिंग और ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखने का मौका मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

हवा महल (Hawa Mahal)

जयपुर का आइकॉनिक महल, जहां से आप गुलाबी शहर की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं। ठंडी हवा के झोंके इस बसंत के मौसम को और भी खास बना देंगे।

Image credits: Getty
Hindi

चोकी ढाणी (Chokhi Dhani)

अगर आप राजस्थानी परंपरा, लोक संगीत, नृत्य और पारंपरिक खाने का आनंद लेना चाहते हैं, तो चौकी ढाणी जरूर जाएं। 

Image credits: others social media

अ से अनार तक नहीं पढ़ा ये शख्स कमा रहा करोड़ों, अमेरिका-दुबई तक चर्चा

Valentine वीक बनाना है रोमांटिक, तो हर कपल को यहां जरूर जाना चाहिए

जयपुर में इस जगह को एक्सपलोर करने के बाद भूल जाएंगे स्वीटजरलैंड और मालदीव

मंत्री-विधायक की खूबसूरत बेटियां, हर कोई जानना चाहता है इनका वैलेंटाइन