Hindi

अ से अनार तक नहीं पढ़ा ये शख्स कमा रहा करोड़ों, अमेरिका-दुबई तक चर्चा

Hindi

इस अनपढ़ किसान ने कर दिया कमाल

कहते हैं अगर अमीर बनना है तो अच्छी पढ़ाई-लिखाई जरूरी है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिसको अ से आम जितना ही ज्ञान नहीं हो वह आदमी करोड़पति बन जाए। राजस्थान में ऐसा ही हुआ है।

Image credits: Our own
Hindi

अनपढ़ होकर डॉक्टर-इंजीनियर से आगे

दरअसल, यह कमाल करने वाले किसान हैं जेठाराम मेघवाल, जो आज अनपढ़ हैं, लेकिन अनार की खेती करके करोड़पति बन चुके हैं। उनके पैदा किए अनार दुबाई से लेकर अमेरिका तक बिकने जाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव के रहने वाले

जेठाराम बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव के रहने वाले हैं।। जो 2016 से अनार की खेती कर रहे हैं। बाड़मेर जो सूखा इलाका है, लेकिन लेकिन ऐसी जमीन पर खेती करके जेठाराम करोड़पति बने हैं।

Image credits: Our own
Hindi

15 लाख का कर्ज लेकर शुरू की खेती

जेठाराम करीब 45 बीघा एरिया में अनार की खेती कर रहे हैं। उन्होंने 15 लाख रुपए का कर्ज लेकर अनार की खेती शुरू की थी। नासिक से भगवा सिंदूरी अनार किस्म की पौध मंगवाई थी। 

Image credits: Our own
Hindi

जेठाराम की सालाना कमाई 1 करोड़ से पार

जेठाराम की सालाना कमाई देखें तो करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वर्तमान में पूरा परिवार इस काम में लगा है। जेठाराम का कहना है कि वह और व्यापक स्तर पर अनार की खेती करना चाहते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

किसान ने लगाया यह शानदार आईडिया

बता दें कि पहले किसान ने खेत में टेंपरेचर को कम रखने के लिए उन्होंने खेत के चारों तरफ बड़े-बड़े पेड़ उगाए जिससे कि तापमान कम रहा। वहीं खेती के लिए बारिश का पानी भी उपयोग में लिया।

Image credits: Our own

Valentine वीक बनाना है रोमांटिक, तो हर कपल को यहां जरूर जाना चाहिए

जयपुर में इस जगह को एक्सपलोर करने के बाद भूल जाएंगे स्वीटजरलैंड और मालदीव

मंत्री-विधायक की खूबसूरत बेटियां, हर कोई जानना चाहता है इनका वैलेंटाइन

फिल्म के लिए सबकुछ करना पड़ता है, हीरोइन ने बताया बॉलीवुड का घिनौना सच