अ से अनार तक नहीं पढ़ा ये शख्स कमा रहा करोड़ों, अमेरिका-दुबई तक चर्चा
Rajasthan Feb 10 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
इस अनपढ़ किसान ने कर दिया कमाल
कहते हैं अगर अमीर बनना है तो अच्छी पढ़ाई-लिखाई जरूरी है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिसको अ से आम जितना ही ज्ञान नहीं हो वह आदमी करोड़पति बन जाए। राजस्थान में ऐसा ही हुआ है।
Image credits: Our own
Hindi
अनपढ़ होकर डॉक्टर-इंजीनियर से आगे
दरअसल, यह कमाल करने वाले किसान हैं जेठाराम मेघवाल, जो आज अनपढ़ हैं, लेकिन अनार की खेती करके करोड़पति बन चुके हैं। उनके पैदा किए अनार दुबाई से लेकर अमेरिका तक बिकने जाते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव के रहने वाले
जेठाराम बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव के रहने वाले हैं।। जो 2016 से अनार की खेती कर रहे हैं। बाड़मेर जो सूखा इलाका है, लेकिन लेकिन ऐसी जमीन पर खेती करके जेठाराम करोड़पति बने हैं।
Image credits: Our own
Hindi
15 लाख का कर्ज लेकर शुरू की खेती
जेठाराम करीब 45 बीघा एरिया में अनार की खेती कर रहे हैं। उन्होंने 15 लाख रुपए का कर्ज लेकर अनार की खेती शुरू की थी। नासिक से भगवा सिंदूरी अनार किस्म की पौध मंगवाई थी।
Image credits: Our own
Hindi
जेठाराम की सालाना कमाई 1 करोड़ से पार
जेठाराम की सालाना कमाई देखें तो करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वर्तमान में पूरा परिवार इस काम में लगा है। जेठाराम का कहना है कि वह और व्यापक स्तर पर अनार की खेती करना चाहते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
किसान ने लगाया यह शानदार आईडिया
बता दें कि पहले किसान ने खेत में टेंपरेचर को कम रखने के लिए उन्होंने खेत के चारों तरफ बड़े-बड़े पेड़ उगाए जिससे कि तापमान कम रहा। वहीं खेती के लिए बारिश का पानी भी उपयोग में लिया।