Hindi

बिना हाथ-पैर और बिना आंखों वाले दूल्हा-दुल्हन, पहली बार देखिए तस्वीरें

Hindi

इस विवाह की चर्चा पूरे देशभर में...

राजस्थान में हुए सामूहिक विवाह की चर्चा पूरे देशभर में हो रही है। वजह थे शादी के दूल्हा-दुल्हन, जिसमें किसी के हाथ नहीं हैं तो किसी के दोनों पैर ही नहीं है तो कोई देख नहीं सकते थे।

Image credits: Our own
Hindi

उदयपुर में 51 दिव्यांग जोड़ों की शादी हुई

उदयपुर में एक एनजीओ की मदद से 51 दिव्यांग जोड़ों की शादी हुई है। इसके फोटोज वायरल हो रहे हैं। इनमें बीस जोड़े ऐसे थे जो पूरी तरह से दिव्यांग थे। वह व्हील चेयर पर बैठकर आए थे।

Image credits: Our own
Hindi

यूपी, एमपी समेत 8 राज्य से आए थे दूल्हा-दुल्हन

नारायण सेवा संस्थान की ओर से यह 43वां आयोजन है जब गरीब और दिव्यांग वर्ग की शादियां कराई जा रही हैं। इस विवाह में राजस्थान- यूपी, एमपी समेत आठ राज्यों से दूल्हा-दुल्हन आए थे।

Image credits: Our own
Hindi

इस विवाह में नहीं लगा एक भी पैसा

नारायण सेवा संस्था और विवाह कराने वाले आयोजकों का कहना था कि शादी करने वालों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया गया। यह शादी जन समूह की मदद से की गई।

Image credits: Our own
Hindi

नारायण सेवा संस्थान 42 साल करा रहा विवाह

बता दें कि उदयपुर का यह नारायण सेवा संस्थान 42 साल से इस तरह के आयोजन करा रहा है। विवाह के अलावा भी वह दिव्यांगों के लिए मदद करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

दुल्हन ने बाजू पर रचाई मेंहदी

दिव्यांग दुल्हन की यह फोटोज देखकर की लोग भावुक हो गए। दुल्हन का एक साथ नहीं था तो उसने अपने बाजू पर शगुन की मेहंदी रचाई।

Image credits: Our own

राजस्थान को क्यों कहा जाता है 'रंगीला राजस्थान'? आप भी जान लीजिए कारण

रईसी प्रिंसेस जैसी, 100 करोड़ की मालकिन, फिर भी सिंगल हैं लेडी विधायक

छुट्टियों में जयपुर जाने का है प्लान, तो जरूर एक्सप्लोर करें ये 5 खूबसूरत जगह, शाही जिंदगी का होगा एहसास

अ से अनार तक नहीं पढ़ा ये शख्स कमा रहा करोड़ों, अमेरिका-दुबई तक चर्चा