एक ही साल में जन्में, दोनों साथ कलेक्टर, दिलचस्प है IAS की लव स्टोरी
Rajasthan Feb 13 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
IAS टीना डाबी की लव स्टोरी
सबसे पहले बात चर्चित IAS टीना डाबी की। जिनके मिस्टर वैलेंटाइन IAS प्रदीप गवांडे हैं। जिनकी पहली मुलाकात 2021 में हुई और एक साल बाद 2022 में शादी कर ली। दोनों राजस्थान में पदस्थ हैं
Image credits: Our own
Hindi
IAS रिया डाबी की लव स्टोरी
यह हैं राजस्थान में ही पोस्टेड रिया डाबी और उनके पति आईपीएस मनीष कुमार। दोनों 2021 यूपीएससी बैच के पासआउट है। ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों को एक दूसरे से इश्क हुआ और शादी कर ली।
Image credits: Our own
Hindi
कलेक्टर सौम्या झा और बूंदी कलेक्टर अक्षय
यह हैं टोंक जिले की कलेक्टर सौम्या झा और बूंदी के कलेक्टर IAS अक्षय गोदारा । ट्रेनिंग के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बने। फिर इश्क हो गया और शादी कर ली। दोनों अलग-अलग कैडर के अफसर थे।
Image credits: Our own
Hindi
एक साल में जन्में हैं दोनों कलेक्टर
यह हैं IAS रुक्मणी रियार और IAS सिद्धार्थ सियाग, दोनों साल 1987 में जन्में। सिद्धार्थ चूरू में कलेक्टर है तो रुक्मणी श्रीगंगानगर में कलेक्टर। ट्रेनिंग में इश्क हुआ और शादी कर ली।
Image credits: Our own
Hindi
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की IAS बेटी
यह हैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की IAS बेटी अंजलि बिरला जो बड़ा अफसर बनने के बाद भई बचपन के प्यार नहीं भूलीं और इसी साल बिजनेसमैन अनीश राजानी के साथ ब्याह रचाया।