राजस्थान के पाली के दीपक और दिल्ली की सोनल की अनोखी प्रेम कहानी, जो सोशल मीडिया पर शुरू हुई और शादी तक पहुंची। कम हाइट के इस कपल की कहानी वैलेंटाइन डे पर चर्चा में है।
हाल ही में राजस्थान के पाली में इस कपल की शादी हुई। शादी की सबसे खास बात यह है कि दूल्हा और दुल्हन दोनों की हाइट बेहद कम है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोअर है।
इनकी शादी किसी रिश्तेदार के जरिए नहीं बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से हुई है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के पाली के रहने वाले दीपक और दिल्ली निवासी सोनल की।
4.5 फीट हाइट के दीपक बताते हैं कि वह पाली के कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट के पद पर नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने 2020 में इंस्टाग्राम पर दिल्ली की सोनल को फॉलो करना शुरू किया।
सोनल की हाइट करीब 3.8 फीट थी। धीरे-धीरे उन्होंने सोनल की फोटो और रील को लाइक किया। और एक दिन हिम्मत करके हेलो का मैसेज कर दिया।
धीरे-धीरे दोनों की बातचीत होना शुरू हुई। और 27 सितंबर 2020 को दीपक ने सोनल को प्रपोज कर दिया। दोनों की हाइट कम होने के चलते सोनल ने भी हां कर दी।
इसके बाद दोनों ने करीब 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर घरवालों को शादी करने के बारे में बताया। अप्रैल 2024 में इन्होंने सगाई की और हाल ही में पिछले महीने दोनों की शादी हो गई।
दोनों का ही कहना है कि बचपन में उन्होंने लोगों के खूब ताने सुने। क्योंकि हाइट कम थी लेकिन दोनों को पता नहीं था कि उनकी इस तरह मुलाकात होने के बाद शादी होगी।
दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपना एक पेज The Other Half 10 भी बनाया हुआ है। जिस पर हजारों फॉलोअर है। दोनों अपनी रील भी उस पर अपलोड करते रहते हैं।
आज राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में वैलेंटाइन डे के दिन इस छोटी हाइट के कपल की चर्चा है।