Hindi

इस वैलेंटाइन डे जूनियर कपल की अनोखी Love Story सुन चौंक जाएंगे आप!

Hindi

पाली के दीपक और दिल्ली की सोनल की प्रेम कहानी

राजस्थान के पाली के दीपक और दिल्ली की सोनल की अनोखी प्रेम कहानी, जो सोशल मीडिया पर शुरू हुई और शादी तक पहुंची। कम हाइट के इस कपल की कहानी वैलेंटाइन डे पर चर्चा में है।

Image credits: Our own
Hindi

दोनों की हाइट कम, फाॅलोवर ज्यादा

हाल ही में राजस्थान के पाली में इस कपल की शादी हुई। शादी की सबसे खास बात यह है कि दूल्हा और दुल्हन दोनों की हाइट बेहद कम है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोअर है।

Image credits: Our own
Hindi

रिश्तेदारों के जरिए नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ मिलन

इनकी शादी किसी रिश्तेदार के जरिए नहीं बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से हुई है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के पाली के रहने वाले दीपक और दिल्ली निवासी सोनल की।

Image credits: Our own
Hindi

पॉली कोर्ट में नौकरी करते हैं दीपक

4.5 फीट हाइट के दीपक बताते हैं कि वह पाली के कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट के पद पर नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने 2020 में इंस्टाग्राम पर दिल्ली की सोनल को फॉलो करना शुरू किया।

Image credits: Our own
Hindi

सोनल और दीपक की ऐसे शुरू हुई बातचीत

सोनल की हाइट करीब 3.8 फीट थी। धीरे-धीरे उन्होंने सोनल की फोटो और रील को लाइक किया। और एक दिन हिम्मत करके हेलो का मैसेज कर दिया।

Image credits: Our own
Hindi

चार साल पहले दीपक ने किया था सोनल को प्रपोज

धीरे-धीरे दोनों की बातचीत होना शुरू हुई। और 27 सितंबर 2020 को दीपक ने सोनल को प्रपोज कर दिया। दोनों की हाइट कम होने के चलते सोनल ने भी हां कर दी।

Image credits: Our own
Hindi

चार साल से डेट कर रहे थे दोनों

इसके बाद दोनों ने करीब 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर घरवालों को शादी करने के बारे में बताया। अप्रैल 2024 में इन्होंने सगाई की और हाल ही में पिछले महीने दोनों की शादी हो गई।

Image credits: Our own
Hindi

ताने सुन-सुनकर हुए बड़े

दोनों का ही कहना है कि बचपन में उन्होंने लोगों के खूब ताने सुने। क्योंकि हाइट कम थी लेकिन दोनों को पता नहीं था कि उनकी इस तरह मुलाकात होने के बाद शादी होगी।

Image credits: Our own
Hindi

इंस्टाग्राम पर बना रखा है पेज

दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपना एक पेज The Other Half 10 भी बनाया हुआ है। जिस पर हजारों फॉलोअर है। दोनों अपनी रील भी उस पर अपलोड करते रहते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

वैलेंटाइन डे पर चर्चा में आया कपल

आज राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में वैलेंटाइन डे के दिन इस छोटी हाइट के कपल की चर्चा है।

Image credits: Our own

एक ही साल में जन्में, दोनों साथ कलेक्टर, दिलचस्प है IAS की लव स्टोरी

20000 करोड़ की मालकिन ये लड़की है कौन, जिनके महल को देखने लगती है लाइन

पहले IIT फिर UPSC : गजब इंटेलिजेंट है ये लेडी IAS, मौत को 3 बार दी मात

953 खिड़कियों वाला ऐसा महल जिसके सामने फेल है AC और Cooler