Gautam Adani का देखा ऐसा अंदाज़: ब्लैक सूट-लाल पगड़ी और हाथ में गुलाब
Rajasthan Feb 16 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
अलग अंदाज में दिखे गौतम अडानी
एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने ब्लैक सूट-लाल पगड़ी पहन और हाथ में गुलाब की टोकरी थाम रखी थी। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हैं।
Image credits: Our own
Hindi
गौतम अडानी ने मांगी यह दुआ
बेटे की शादी के बाद गौतम अडानी 15 फरवरी को अजमेर पहुंचे। उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की, चादर और अकीदत के फूल चढ़ाकर देश के लिए खुशहाली की दुआ मांगी
Image credits: Our own
Hindi
गौतम अडानी साथ में पूरा परिवार
गौतम अडानी के अजमेर दौरे के दौरान उनके साथ पत्नी प्रीति अडानी, भाई राजेश और पत्नी भी साथ में रहे। अपने इस दौरे की जानकारी गौतम अडानी के द्वारा सोशल मीडिया पर भी दी गई है।
Image credits: Our own
Hindi
अडानी ने दरगाह का इतिहास जाना
अजमेर दरगाह परिवार के द्वारा गौतम अडानी का स्वागत किया गया। गौतम अडानी ने वहां पर मौजूद मौलवी से दरगाह का सालों पुराना इतिहास भी जाना।
Image credits: Our own
Hindi
गौतम अडानी दरगाह में सुनी कव्वाली
बता दें कि गौतम अडानी ने जियारत के बाद दरगाह के बेगमी दलान में पहुंचे और वहां कव्वाली सुनी। दरगाह में आने वाले जायरीन अक्सर यहां बैठकर सूफी संगीत का आनंद लेते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
दरगाह से सीधे शादी में पहुंचे अडानी
बताया जाता है कि गौतम अडानी दरगाह में चादर चढ़ाने के बाद अजमेर में एक विवाह में भी शामिल हुए। हालांकि यह उनका निजी समारोह था। जहां वो किशनगढ़ एयरपोर्ट से निजी विमान से रवाना हुए।