एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने ब्लैक सूट-लाल पगड़ी पहन और हाथ में गुलाब की टोकरी थाम रखी थी। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हैं।
बेटे की शादी के बाद गौतम अडानी 15 फरवरी को अजमेर पहुंचे। उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की, चादर और अकीदत के फूल चढ़ाकर देश के लिए खुशहाली की दुआ मांगी
गौतम अडानी के अजमेर दौरे के दौरान उनके साथ पत्नी प्रीति अडानी, भाई राजेश और पत्नी भी साथ में रहे। अपने इस दौरे की जानकारी गौतम अडानी के द्वारा सोशल मीडिया पर भी दी गई है।
अजमेर दरगाह परिवार के द्वारा गौतम अडानी का स्वागत किया गया। गौतम अडानी ने वहां पर मौजूद मौलवी से दरगाह का सालों पुराना इतिहास भी जाना।
बता दें कि गौतम अडानी ने जियारत के बाद दरगाह के बेगमी दलान में पहुंचे और वहां कव्वाली सुनी। दरगाह में आने वाले जायरीन अक्सर यहां बैठकर सूफी संगीत का आनंद लेते हैं।
बताया जाता है कि गौतम अडानी दरगाह में चादर चढ़ाने के बाद अजमेर में एक विवाह में भी शामिल हुए। हालांकि यह उनका निजी समारोह था। जहां वो किशनगढ़ एयरपोर्ट से निजी विमान से रवाना हुए।