फटे कपड़े-10 रुपए में दिनभर मजदूरी करते-करते दिया UPSC और बन गया IAS
Rajasthan Feb 18 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
दिहाड़ी करने वाला बना सबसे बड़ा अफसर
कभी सोचा है दो वक्त की रोटी के लिए महताज रहने वाला और मजदूरी करने वाला शख्स देश का नंबर-1 अफसर बन जाए। राजस्थान के रामभजन ने ऐसा कर दिखाया है। वह UPSC एग्जाम क्रैक कर IAS बने हैं।
Image credits: Our own
Hindi
10 रुपए के लिए दिनभर मजदूरी करते थे
रामभजन की सफलता की कहानी और उनका संघर्ष जानकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। आज उनको तमाम सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन एक वक्त था जब वो 10 रुपए के लिए दिनभर मजदूरी करते थे।
Image credits: Our own
Hindi
रामभजन दौसा में बापी गांव के रहने वाले
रामभजन मूलरूप से दौसा जिले के बापी गांव के रहने वाले हैं। हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि घर चलाने के लिए बकरियां पालनी पड़ी। परिवार एक-एक वक्त की रोटी के लिए तरसता था।
Image credits: Our own
Hindi
IAS ने बताया सफलता का सही मंत्र
राजस्थान के यह IAS उन लोगों के लिए उदाहरण है। जो कहते हैं कि बिना सुख सुविधाओं के ठीक से पढ़ाई नहीं हो सकती। वह कते हैं है कि बस ईमानदारी से मेहनत करें तो सफलता आपको जरूर मिलेगी।
Image credits: Our own
Hindi
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के बाद जारी रखी तैयारी
बुरे हालातों के बाद भी रामभजन ने अपनी पढ़ाई जारी रखी। सबसे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी मिली। थोड़े हालात सुधरे, लेकिन इसी बीच उनेक पिता की कोराना में मौत हो गई।
Image credits: Our own
Hindi
8वें प्रयास में पास किया UPSC एग्जाम
रामभजन लगातार असफल होनेके बाद भी UPSC एग्जाम देते रहे। साल 2022 में 8वें प्रयास में उनको सफलता मिली। यूपीएससी परीक्षा में 667 वीं रैंक हासिल की। जिसके बाद वह IAS अफसर बन गए।