54 की उम्र में भी डिप्टी CM दीया कुमारी फिट और खूबसूरत, क्या है राज
Rajasthan Feb 19 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
140 मिनट तक लगातार बोलती रहीं दिया कुमारी
राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी आज राजस्थान का बजट पेश किया। बजट भाषण में वह लगातार 140 मिनट तक लगातार बोलते गईं। इस दौरान उनका जोश देखने लायक था।
Image credits: Our own
Hindi
54 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत
राजस्थान की डिप्टी CM 54 साल की हो चुकी हैं। इस उम्र में ज्यादातर लोगों को बीमारियां लग जाती है। लेकिन वह एकदम फिट हैं। उनकी खूबसूरती और स्टाइल किसी स्टार से कम नहीं है।
Image credits: Our own
Hindi
बिजी शेड्यूल में फिटनेस का रखतीं ध्यान
राजस्थान की डिप्टी सीएम कितना ही बिजी शेड्यूल क्यों ना हो वह अपनी फिटनेस के लिए टाइम जरूर निकालती हैं। सुवह-शाम जिम या वॉक के लिए जाती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
दिया कुमारी की रूटीन लाइफ
रोजाना योग करना और मेडिटेशन करना दिया कुमारी का रूटीन लाइफ का हिस्सा है। इसके साथ ही यह अपनी डाइट का भी प्रॉपर ख्याल रखती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
डिप्टी सीएम की कैसी होती है डाइट्स
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ज्यादातर फ्रूट्स और हल्का भोजन ही खाना पसंद करती है। बता दें कि डिप्टी सीएम जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य है।
Image credits: Our own
Hindi
राजकुमारी दिया कुमारी का परिवार
राजकुमारी दिया का विवाह महाराजा नरेन्द्र सिंह से हुआ है। उनकी तीन संताने हैं, दो बेटे और एक बेटी। बड़ा बेटा पद्मनाथ सिंह है। दूसार बेटा बिजनेस और बेटी गौरवी मॉडलिंग का शौक रखती हैं