54 की उम्र में भी डिप्टी CM दीया कुमारी फिट और खूबसूरत, क्या है राज
Hindi

54 की उम्र में भी डिप्टी CM दीया कुमारी फिट और खूबसूरत, क्या है राज

140 मिनट तक लगातार बोलती रहीं दिया कुमारी
Hindi

140 मिनट तक लगातार बोलती रहीं दिया कुमारी

राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी आज राजस्थान का बजट पेश किया। बजट भाषण में वह लगातार 140 मिनट तक लगातार बोलते गईं। इस दौरान उनका जोश देखने लायक था। 

Image credits: Our own
54 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत
Hindi

54 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत

राजस्थान की डिप्टी CM 54 साल की हो चुकी हैं। इस उम्र में ज्यादातर लोगों को बीमारियां लग जाती है। लेकिन वह एकदम फिट हैं। उनकी खूबसूरती और स्टाइल किसी स्टार से कम नहीं है।

Image credits: Our own
बिजी शेड्यूल में फिटनेस का रखतीं ध्यान
Hindi

बिजी शेड्यूल में फिटनेस का रखतीं ध्यान

राजस्थान की डिप्टी सीएम कितना ही बिजी शेड्यूल क्यों ना हो वह अपनी फिटनेस के लिए टाइम जरूर निकालती हैं। सुवह-शाम जिम या वॉक के लिए जाती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

दिया कुमारी की रूटीन लाइफ

रोजाना योग करना और मेडिटेशन करना दिया कुमारी का रूटीन लाइफ का हिस्सा है। इसके साथ ही यह अपनी डाइट का भी प्रॉपर ख्याल रखती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

डिप्टी सीएम की कैसी होती है डाइट्स

डिप्टी सीएम  दिया कुमारी ज्यादातर फ्रूट्स और हल्का भोजन ही खाना पसंद करती है। बता दें कि डिप्टी सीएम जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य है।

Image credits: Our own
Hindi

राजकुमारी दिया कुमारी का परिवार

राजकुमारी दिया का विवाह महाराजा नरेन्द्र सिंह से हुआ है। उनकी तीन संताने हैं, दो बेटे और एक बेटी। बड़ा बेटा पद्मनाथ सिंह है। दूसार बेटा बिजनेस और बेटी गौरवी मॉडलिंग का शौक रखती हैं

Image credits: Our own

फटे कपड़े-10 रुपए में दिनभर मजदूरी करते-करते दिया UPSC और बन गया IAS

दुल्हन के खुल गए भाग्य:दूल्हे ने किया ऐसा काम, IAS-मंत्री नहीं कर पाते

JEE टॉपर ने IIT के बाद ठुकरा दी लाखों की नौकरी, लोग बोले-शानादर फैसला

Gautam Adani का देखा ऐसा अंदाज़: ब्लैक सूट-लाल पगड़ी और हाथ में गुलाब