राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी आज राजस्थान का बजट पेश किया। बजट भाषण में वह लगातार 140 मिनट तक लगातार बोलते गईं। इस दौरान उनका जोश देखने लायक था।
राजस्थान की डिप्टी CM 54 साल की हो चुकी हैं। इस उम्र में ज्यादातर लोगों को बीमारियां लग जाती है। लेकिन वह एकदम फिट हैं। उनकी खूबसूरती और स्टाइल किसी स्टार से कम नहीं है।
राजस्थान की डिप्टी सीएम कितना ही बिजी शेड्यूल क्यों ना हो वह अपनी फिटनेस के लिए टाइम जरूर निकालती हैं। सुवह-शाम जिम या वॉक के लिए जाती हैं।
रोजाना योग करना और मेडिटेशन करना दिया कुमारी का रूटीन लाइफ का हिस्सा है। इसके साथ ही यह अपनी डाइट का भी प्रॉपर ख्याल रखती हैं।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ज्यादातर फ्रूट्स और हल्का भोजन ही खाना पसंद करती है। बता दें कि डिप्टी सीएम जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य है।
राजकुमारी दिया का विवाह महाराजा नरेन्द्र सिंह से हुआ है। उनकी तीन संताने हैं, दो बेटे और एक बेटी। बड़ा बेटा पद्मनाथ सिंह है। दूसार बेटा बिजनेस और बेटी गौरवी मॉडलिंग का शौक रखती हैं