9 साल, 5 असफलताएं और 4 सरकारी नौकरियां...IFS बनने की अनोखी कहानी
Hindi

9 साल, 5 असफलताएं और 4 सरकारी नौकरियां...IFS बनने की अनोखी कहानी

हिम्मत और संघर्ष की मिसाल बने IFS अमित गेमावत
Hindi

हिम्मत और संघर्ष की मिसाल बने IFS अमित गेमावत

Success Story: हिम्मत और संघर्ष की मिसाल बने IFS अमित गेमावत! UPSC में 5 बार असफलता के बाद 6वें प्रयास में भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी बने। जानें उनकी प्रेरणादायक सफलता की कहानी।

Image credits: Our own
1. अमित गेमावत: असफलता से सफलता तक का सफर
Hindi

1. अमित गेमावत: असफलता से सफलता तक का सफर

जोधपुर निवासी अमित गेमावत की कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो असफलताओं से हार मान लेते हैं। अमित एक IFS अधिकारी हैं, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई कठिनाइयों का सामना किया।

Image credits: Our own
2. पांच बार असफलता, छठे प्रयास में मिली सफलता
Hindi

2. पांच बार असफलता, छठे प्रयास में मिली सफलता

अमित गेमावत ने UPSC के लिए कुल 6 प्रयास किए। पहले 5 प्रयासों में वो फेल हुए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। आखिरकार 2020 में उन्होंने UPSC परीक्षा में 672वीं रैंक हासिल की। 

Image credits: Our own
Hindi

3. एक साथ मिली दो-दो नौकरियां

इसके बाद उनके पास अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा (ANIPS) और भारतीय वन सेवा (IFS) में से किसी एक को चुनने का विकल्प था। उन्होंने IFS को चुना और आज एक सफल IFS अधिकारी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

4. इंजीनियरिंग से लेकर सिविल सेवा तक का सफर

इन्होंने सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद कई कॉलेज में फैकल्टी के रूप में पढ़ाना शुरू किया।

Image credits: Our own
Hindi

5. हमेशा से सिविल सर्विसेज में रहा इंट्रेस्ट

इनका हमेशा से इंटरेस्ट सिविल सर्विसेज रहा। ऐसे में इन्होंने 2014 से लगातार यूपीएससी की परीक्षा देना शुरू कर दिया। कभी प्री तो कभी इंटरव्यू में इनका सिलेक्शन नहीं हो पाता।

Image credits: Our own
Hindi

6. चार सरकारी नौकरियां हासिल कर चुके हैं अमित

अमित इससे पहले वे अन्य सरकारी पदों पर भी चयनित हो चुके हैं। उन्होंने 2017 में राजस्थान राज्य सिविल सेवा परीक्षा पास की थी और लेखाकार (Accountant) के पद पर नियुक्त हुए थे। 

Image credits: Our own
Hindi

7. भाई से मिली प्रेरणा, IAS बनने का सपना भी किया पूरा

अमित के छोटे भाई शिशिर गेमावत ने 2017 में अपने दूसरे प्रयास में ही UPSC परीक्षा पास कर ली और IAS अधिकारी बन गए। अमित ने अपने भाई से प्रेरणा ली और खुद भी कड़ी मेहनत जारी रखी।

Image credits: Our own
Hindi

8. संघर्ष से मिली सीख: कभी हार मत मानो

अमित बताते हैं कि पिछले 9 साल में भले ही उन्हें पांच बार असफलता हाथ लगी हो लेकिन इन्हीं 9 सालों में वह चार नौकरी हासिल कर चुके हैं। यदि इंसान चाहे तो वह क्या कुछ नहीं कर सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

9. 2014 से शुरू हुआ यूपीएससी का सफर

अमित ने 2014 में UPSC की तैयारी शुरू की थी। लगातार मेहनत के बावजूद, प्रारंभिक परीक्षा और साक्षात्कार में वे असफल होते रहे। लेकिन हार नहीं मानी और अपनी रणनीति को सुधारते रहे।

Image credits: Our own
Hindi

10. UPSC के उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा

अमित  का संदेश साफ है—असफलताओं से घबराने के बजाय, उनसे सीखकर आगे बढ़ना चाहिए। सफलता उन्हीं को मिलती है, जो हार नहीं मानते।

Image credits: Our own

अल्बर्ट हॉल म्यूजियम: जयपुर का ऐतिहासिक खजाना, जानें 10 अनोखे तथ्य

घाघरा-चोली में यूरोप के खतरनाक ज्वालामुखी पर चढ़ गई ये राजस्थानी महिला

54 की उम्र में भी डिप्टी CM दीया कुमारी फिट और खूबसूरत, क्या है राज

फटे कपड़े-10 रुपए में दिनभर मजदूरी करते-करते दिया UPSC और बन गया IAS