राजस्थान के इस खूबसूरत महल में आधी रात को सुनाई देती है चीखें
Hindi

राजस्थान के इस खूबसूरत महल में आधी रात को सुनाई देती है चीखें

पानी के अंदर डूबे हैं चार मंजिल
Hindi

पानी के अंदर डूबे हैं चार मंजिल

जयपुर का जल महल अपनी अद्भुत सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। मान सागर झील के बीच स्थित यह महल देखने में ऐसा लगता है जैसे यह पानी में तैर रहा हो।

Image credits: freepik
आमेर के महाराजा ने बनवाई थी ये महल
Hindi

आमेर के महाराजा ने बनवाई थी ये महल

जल महल का निर्माण 18वीं शताब्दी में आमेर के महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने करवाया था

Image credits: freepik
पानी के बीचों-बीच स्थित है महल
Hindi

पानी के बीचों-बीच स्थित है महल

झील के बीचों-बीच स्थित यह महल शाही परिवार के विश्राम स्थल के रूप में बनाया गया था। गर्मी के दिनों में यह महल बहुत ठंडा रहता है।

Image credits: freepik
Hindi

रात को सुनाई देती है चीखें

जल महल की खूबसूरती के साथ-साथ इससे जुड़े रहस्यमयी किस्से भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं।

Image credits: feepik
Hindi

6 बजे के बाद जाने की अनुमति नहीं

कहा जाता है कि यह महल भूतिया है और इसलिए यहां शाम 6 बजे के बाद जाने की अनुमति नहीं है।

Image credits: freepik

जहां भगवान शिव और पार्वती ने रचाया था विवाह, वहीं इस कपल ने की शादी

राजस्थान के इस शहर को देखकर भूल जाएंगे मालदीव, देख कर फटी रह जाएंगी आंखें

9 साल, 5 असफलताएं और 4 सरकारी नौकरियां...IFS बनने की अनोखी कहानी

अल्बर्ट हॉल म्यूजियम: जयपुर का ऐतिहासिक खजाना, जानें 10 अनोखे तथ्य