MP पूर्व CM और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान 6 मार्च को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लेकिन इससे पहले प्री वेडिंग की तस्वीरें सामने आई हैं।
कार्तिकेय का रिश्ता राजस्थान के बिजनेसमैन अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से तय हुआ है। अनुपम बंसल लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
शादी से पहले कार्तिकेय और अमानत ने वाराणसी में खूबसूरत प्री-वेडिंग शूट करवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शादी की रस्में महाशिवरात्रि के दिन पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुईं। शिवराज सिंह चौहान के परिवार ने सलकनपुर धाम और खेड़ापति माता मंदिर में पूजन किया।
अमानत ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से M.Sc की पढ़ाई की है। वहीं कार्तिकेय अपने पिता की तरह राजनीति में सक्रिय हैं और 2013 से भाजपा के चुनाव प्रचार में भाग ले रहे हैं।
बता दें कि शिवराज के समधी यानि अमानत के पिता अनुपम बंसल ने खुद अपनी बेटी और होने वाले दामाद का प्री वेडिंग वीडिय सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
पिछले साल कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल की सगाई हुई है। बताया जाता है कि दोनों कॉलेज टाइम से दोस्त हैं।
दुनिया के सबसे बड़े शिव: 6 फीट का तो पैर का अंगूठा, 10 KM दूर से दिखते
GIS में अरबपति खाएंगे यह शाही डिसेज, क्या अडानी-बिड़ला खाते हैं नॉनवेज
राजस्थान के इस खूबसूरत महल में आधी रात को सुनाई देती है चीखें, पानी के अंदर डूबे हैं चार मंजिल
जहां भगवान शिव और पार्वती ने रचाया था विवाह, वहीं इस कपल ने की शादी