Black & White से कलर फुल..देखें शिवराज के बड़े बेटे का प्री-वेडिंग शूट
Hindi

Black & White से कलर फुल..देखें शिवराज के बड़े बेटे का प्री-वेडिंग शूट

शिवराज के बड़े बेटे की शादी...
Hindi

शिवराज के बड़े बेटे की शादी...

MP पूर्व CM और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान 6 मार्च को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लेकिन इससे पहले प्री वेडिंग की तस्वीरें सामने आई हैं।

Image credits: Our own
कौन हैं शिवराज सिंह चौहान के समधी
Hindi

कौन हैं शिवराज सिंह चौहान के समधी

कार्तिकेय का रिश्ता राजस्थान के बिजनेसमैन अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से तय हुआ है। अनुपम बंसल लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

Image credits: Our own
 वाराणसी में प्री-वेडिंग शूट
Hindi

वाराणसी में प्री-वेडिंग शूट

शादी से पहले कार्तिकेय और अमानत ने वाराणसी में खूबसूरत प्री-वेडिंग शूट करवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

महाशिवरात्रि के दिन से शुरू हुईं शादी की रस्में

शादी की रस्में महाशिवरात्रि के दिन पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुईं। शिवराज सिंह चौहान के परिवार ने सलकनपुर धाम और खेड़ापति माता मंदिर में पूजन किया।

Image credits: Our own
Hindi

कितनी पढ़ी हैं शिवराज की बड़ी बहू

अमानत ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से M.Sc की पढ़ाई की है। वहीं कार्तिकेय अपने पिता की तरह राजनीति में सक्रिय हैं और 2013 से भाजपा के चुनाव प्रचार में भाग ले रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

70 के दशक की फिल्म की तरह आए नजर

बता दें कि शिवराज के समधी यानि अमानत के पिता अनुपम बंसल ने खुद अपनी बेटी और होने वाले दामाद का प्री वेडिंग वीडिय सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Image credits: Our own
Hindi

कॉलेज टाइम से दोस्त हैं दोनों

पिछले साल कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल की सगाई हुई है। बताया जाता है कि दोनों कॉलेज टाइम से दोस्त हैं। 

Image credits: Our own

दुनिया के सबसे बड़े शिव: 6 फीट का तो पैर का अंगूठा, 10 KM दूर से दिखते

GIS में अरबपति खाएंगे यह शाही डिसेज, क्या अडानी-बिड़ला खाते हैं नॉनवेज

राजस्थान के इस खूबसूरत महल में आधी रात को सुनाई देती है चीखें, पानी के अंदर डूबे हैं चार मंजिल

जहां भगवान शिव और पार्वती ने रचाया था विवाह, वहीं इस कपल ने की शादी