शाही इमारतों में बंद दरवाजों के पीछा है एक गहरा रहस्य
Rajasthan Mar 02 2025
Author: Swati Kumari Image Credits:freepik
Hindi
जल महल
जयपुर का जल महल अपनी खूबसूरती के साथ-साथ रहस्यमय कहानियों के लिए भी जाना जाता है। ई लोगों ने महल के अंदर से अजीबोगरीब आवाजें सुनी हैं और रहस्यमय घटनाओं का अनुभव किया है।
Image credits: Getty
Hindi
कुलधरा गांव
कुलधरा राजस्थान का एक रहस्यमय गांव है जहां की संस्कृति की झलक मिलती है। यहां सुरज ढ़लते ही रूहानी ताकतों का एहसास होता है।
Image credits: freepik
Hindi
नाहरगढ़ किला
नाहरगढ़ किले से जयपुर का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है। भव्य दीवारों वाला यह किला राजघराने की शान दर्शाता है। कहा जाता है कि यहां मृत राजा की आत्मा किले की रक्षा करती है।
Image credits: Getty
Hindi
भानगढ़ किला
भारत की सबसे भूतिया जगहों में शामिल राजस्थान का भानगढ़ किला अपने डरावने इतिहास के लिए मशहूर है। यहां महिलाओं के रोने, चूड़ियां टूटने और चीखने की आवाजें सुनाई देती हैं।
Image credits: freepik
Hindi
राणा कुंभा पैलेस
चित्तौड़गढ़ का राणा कुंभा पैलेस राजपूती वास्तुकला का अनूठा उदाहरण है। कहा जाता है कि यहां आत्माओं का वास है और कई पर्यटकों ने रहस्यमय घटनाओं का अनुभव किया है।